Wed, Dec 31, 2025

दिमाग को झकझोर कर रख देंगी Netflix पर मौजूद ये क्राइम थ्रिलर फिल्में और वेब सीरीज, क्लाइमैक्स भी है जबरदस्त

Written by:Rishabh Namdev
Published:
नेटफ्लिक्स पर ऐसी कहानियां, फिल्में और वेब सीरीज मौजूद हैं, जिनमें कूट-कूट कर ड्रामा और सस्पेंस भरा है। कुछ फिल्में थ्रिलर हैं और कुछ सस्पेंस लवर्स के लिए हैं। कई फिल्में ऐसी हैं जो सच्ची घटनाओं पर बनी हुई हैं। आज इस खबर में हम आपको ऐसी फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में बता रहे हैं।
दिमाग को झकझोर कर रख देंगी Netflix पर मौजूद ये क्राइम थ्रिलर फिल्में और वेब सीरीज, क्लाइमैक्स भी है जबरदस्त

अगर आप भी सस्पेंस थ्रिलर फिल्में देखने के शौकीन हैं और अक्सर नेटफ्लिक्स पर उनकी तलाश करते हैं तो आज हम आपको उनकी एक ऐसी लिस्ट बता रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद आप अब तक की देखी हुई सभी फिल्मों को भूल जाएंगे। अगर इस वीकेंड आप इन फिल्मों को नहीं देख पाए हैं तो आप अगले वीकेंड जरूर देखें। अक्सर वीक ऑफ वाले दिन हमें समझ नहीं आता कि घर पर ओटीटी पर क्या देखें, तो आज हम आपकी इसमें मदद कर रहे हैं। आज इस खबर में हम आपको मर्डर मिस्ट्री से लेकर रियल क्राइम पर बनी वेब सीरीज और फिल्मों के बारे में बता रहे हैं।

इन फिल्मों की शुरुआत से लेकर अंत तक आपको समझ नहीं आएगा कि आखिर आगे क्या होने वाला है क्योंकि इनमें ढेर सारा सस्पेंस और दमदार क्लाइमैक्स है। नेटफ्लिक्स सीरीज यूं तो सभी के दिलों पर राज करती हैं, लेकिन ये फिल्में आपको अब तक देखी गई सभी फिल्मों से ज्यादा पसंद आएंगी।

फिल्म ‘गुमराह’ देखनी चाहिए

सबसे पहले आपको 2023 में आई फिल्म ‘गुमराह’ देखनी चाहिए। यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है जो आपका दिमाग चकरा देगी। इस फिल्म में एक मर्डर मिस्ट्री दिखाई गई है जिसे सुलझाते हुए खुद पुलिस का दिमाग भी घूम जाता है क्योंकि जो हत्या के संदिग्ध हैं, वे दोनों ही हमशक्ल होते हैं। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं। आप इसे आने वाले वीकेंड में देख सकते हैं।

फिल्म ‘जिगरा’ देख सकते हैं

इसके अलावा आप 2024 में आई फिल्म ‘जिगरा’ देख सकते हैं। यह आलिया भट्ट की फिल्म है। इस फिल्म को शानदार रेटिंग मिली है। यह फिल्म एक लड़की की कहानी पर बनी है जो अपने भाई को विदेश की जेल से छुड़ाने की जद्दोजहद में लगी रहती है। इस फिल्म की कहानी ढेर सारा सस्पेंस लिए हुए है और यह आपको इमोशनल भी कर सकती है। अगर आप ऐसी फिल्में देखने के शौकीन हैं तो आपको इसे एक बार जरूर देखना चाहिए।

आपको ‘ब्लैक वारंट’ देखना चाहिए

इसके अलावा आपको ‘ब्लैक वारंट’ नेटफ्लिक्स पर मौजूद सीरीज को जरूर देखना चाहिए। यह सात एपिसोड वाली सीरीज आपके दिमाग को खोल देगी। इस सीरीज में एक ईमानदार अधिकारी की कहानी को बताया गया है जो तिहाड़ जेल में नौकरी कर रहा है और वह चाहता है कि वहां जो अपराधी हैं, वे सुधर जाएं, लेकिन वह दरअसल उनके बीच बुरी तरह फंस जाता है।

इंडियन प्रीडेटर’ जरूर देखें

इसके अलावा आप नेटफ्लिक्स की एक और सीरीज देख सकते हैं जिसका नाम ‘इंडियन प्रीडेटर’ है। यह सच्चे अपराध की कहानियों पर बनाई गई है, जिनमें राजा कोलांडर, अक्कू यादव और दिल्ली का कसाई जैसे सीरियल किलर्स की कहानी शामिल है। अगर खून-खराबा देखकर आप परेशान नहीं होते हैं तो इस सीरीज को आप देख सकते हैं। यह सीरीज बेहद शानदार है। इसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया, जिसके चलते यह मस्ट वॉच सीरीज बन गई थी। आप आने वाले वीकेंड में इन चार फिल्मों और सीरीज को जरूर निपटा लें।