2025 की शुरुआत में आई एक्शन थ्रिलर ज्वेल थीफ ने ओटीटी पर आते ही धूम मचा दी है। इस फिल्म में चोरी, माफिया और धोखे का ऐसा तड़का लगाया गया है कि दर्शक अंत तक स्क्रीन से नजर नहीं हटा पाएंगे। फिल्म की कहानी जितनी दमदार है, उतनी ही इसकी प्रेजेंटेशन भी स्टाइलिश है। डायरेक्टर कूकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल ने इस थ्रिलर को तेजी से भागती कहानी और ट्विस्ट से भर दिया है।
सैफ अली खान की वापसी एक चोर के रोल में और जयदीप अहलावत का माफिया डॉन अवतार, दोनों को देखने के बाद हर क्राइम लवर को ये फिल्म पसंद आ रही है। अगर आप ऐसी थ्रिलर फिल्में देखना पसंद करते हैं तो आपको एक बार इसे जरूर देखना चाहिए।

ज्वेल थीफ की कहानी?
ज्वेल थीफ की कहानी रेहान रॉय (सैफ अली खान) नाम के एक स्मार्ट चोर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे माफिया डॉन राजन औलाख (जयदीप अहलावत) एक कीमती हीरा चुराने के लिए हायर करता है। इस हीरे का नाम ‘रेड सन’ है, जिसकी कीमत करीब 500 करोड़ रुपये बताई जाती है।
चोरी की प्लानिंग एकदम परफेक्ट होती है, लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, प्लॉट में ऐसे मोड़ आते हैं जो दर्शक की सोच को पूरी तरह चौंका देते हैं। रेहान को धीरे-धीरे एहसास होता है कि वह एक बहुत बड़ी साजिश में फंस गया है। क्लाइमेक्स इतना शॉकिंग है कि लोगों को आखिर में पूरी फिल्म का नजरिया ही बदल जाता है। यहीं से फिल्म को मिल रहा है असली रिएक्शन “सोचा नहीं था, ऐसा भी हो सकता है!”
IMDb पर ज्वेल थीफ को सिर्फ 4.1 रेटिंग
भले ही IMDb पर ज्वेल थीफ को सिर्फ 4.1 रेटिंग मिली है, लेकिन भारत में दर्शक इसे दिल से पसंद कर रहे हैं। खासकर वो ऑडियंस जो थ्रिलर और हीस्ट फिल्मों के शौकीन हैं, उन्हें इस फिल्म में स्टाइल और ड्रामा का जबरदस्त बैलेंस नजर आ रहा है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी, विदेशी लोकेशन्स, और बैकग्राउंड स्कोर इसे इंटरनेशनल टच देता है। साथ ही, इसका डायलॉग डिलीवरी और प्लॉट प्रेजेंटेशन बॉलीवुड की टिपिकल थ्रिलर फिल्मों से अलग है। ओटीटी पर ज्वेल थीफ हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु और इंग्लिश में भी उपलब्ध है, जिससे अलग-अलग रीजन के दर्शक भी इसे एंजॉय कर पा रहे हैं।