इस दुनिया में हर चीज सस्ती से महंगी मिलती है। चाहे वह हमारी जरूरत का कोई समान हो या फिर हमारे आसपास मौजूद कोई शोरूम, घर या घूमने फिरने की जगह। सस्ता और महंगा यह दोनों ऐसे शब्द है जो हर चीज के साथ जुड़ जाते हैं। अब भला फ़िल्में और वेब सीरीज इससे कैसे अलग रह सकती है। हम सभी मनोरंजन में लगे रहते हैं लेकिन इस बात पर बहुत कम लोगों का ध्यान जाता है कि किस चीज को बनाने में कितना पैसा खर्च किया गया होगा।
वैसे आजकल एंटरटेनमेंट के बदलते हुए दौर में फिल्म का बजट कितना है और उसने कमाई कितनी की है। इस बात पर खास ध्यान दिया जाता है क्योंकि कमर्शियल सक्सेस को ही असली सक्सेस माना जाता है। नेटफ्लिक्स एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो अपने दर्शकों के लिए एक से बढ़कर एक वेब सीरीज लेकर आता है। अगर आपको नहीं पता तो चलिए आज हम आपको इस प्लेटफार्म की सबसे महंगी सीरीज के बारे में बताते हैं।

Netflix की सबसे महंगी सीरीज
नेटफ्लिक्स की जिस सीरीज की हम बात करें हैं वह एक सुपरहिट साइंस फिक्शन है जिसके अब तक चार सीजन आ चुके हैं। जल्द ही पांचवा सीजन रिलीज किया जाने वाला है। पांचवें सीजन का जो बजट है उसे जानकर किसी के भी होश उड़ सकते हैं। जी हां, इसके हर एपिसोड को बनाने में 450 से 550 करोड रुपए खर्च किए गए हैं। 8 एपिसोड कि इस सीरीज का कुल बजट 4400 करोड रुपए है।
कौन सी है सीरीज
जिस सीरीज के हम बात कर रहे हैं उसका नाम स्ट्रेंज थिंग्स है जिसे दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। 3 साल के लंबे इंतजार के बाद इसका पांचवा सीजन रिलीज किया जाने वाला है। मेकर्स के मुताबिक पांचवा सीजन हर तरीके से सबसे बड़ा और इमोशनल होने वाला है। दर्शकों को इसमें 80 के दशक की नॉस्टेल्जिक वाइब, शानदार विजुअल इफेक्ट और हॉलीवुड का करिश्मा देखने को मिलेगा।
View this post on Instagram
अच्छा खासा है सीरीज का रन टाइम
वैसे तो कहने को यह एक सीरीज है लेकिन इसके हर एपिसोड की लंबाई फिल्म की तरह रखी गई है। हर एपिसोड लगभग 90 से 120 मिनट तक चलने वाला है। 8 एपिसोड का रन टाइम लगभग 11 घंटे से ज्यादा का रहेगा।
कभी आएगी स्ट्रेंज थिंग्स
अगर आपने भी इस सीरीज के अब तक के सीजन देख लिए हैं और अब पांचवें सीजन का इंतजार कर रहे हैं तो यह जल्द ही खत्म होने वाला है। नेटफ्लिक्स ने अपनी इस सीरीज की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक इसके पहले 4 एपिसोड 26 नवंबर को आएंगे। अगले तीन एपिसोड 25 दिसंबर को रिलीज होंगे। सीरीज का फाइनल एपिसोड 31 दिसंबर को स्ट्रीम किया जाएगा। नवंबर से लेकर दिसंबर तक यह सीरीज दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाली है।










