MP Breaking News

Welcome

Fri, Dec 5, 2025

इस समय नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है ये टॉप 10 वेब सीरीज, जानिए किसपर नंबर पर है कुरुक्षेत्र?

Written by:Rishabh Namdev
क्या आप भी नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं। अगर ऐसा है तो यह खबर आपके काम की है। आज हम आपको टॉप 10 ट्रेंडिंग वेब सीरीज के बारे में बता रहे हैं जो इस समय नेटफ्लिक्स पर लोगों का ध्यान खींच रही हैं।
इस समय नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है ये टॉप 10 वेब सीरीज, जानिए किसपर नंबर पर है कुरुक्षेत्र?

नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म में सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म है क्योंकि हर हफ्ते इस प्लेटफॉर्म पर नई वेब सीरीज रिलीज होती हैं जिनका इंतजार दर्शक बेसब्री से करते हैं। नेटफ्लिक्स पर हर जॉनर की सीरीज आपको मिल जाती है चाहे क्राइम थ्रिलर हो या सस्पेंस थ्रिलर, हॉरर या फिर साइंस फिक्शन। आपको इस प्लेटफॉर्म पर सभी तरह की फिल्में मिल जाएंगी। हालांकि इतना ज्यादा कंटेंट होने के चलते इसकी टॉप 10 ट्रेंडिंग लिस्ट हर दिन बदलती रहती है। चलिए जानते हैं कि इस समय नेटफ्लिक्स की टॉप 10 लिस्ट में कौन सी सीरीज शामिल है।

स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5

दरअसल इस समय नेटफ्लिक्स पर पहले नंबर पर स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 चल रहा है। हालांकि इस सीरीज ने पहले भी लोगों को दीवाना बनाया है। इस सीजन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। जैसे ही इसका सीजन 5 आया, लोगों ने इसे खूब प्यार दिया और लगातार देखा। इस नए सीजन के अब 4 एपिसोड रिलीज किए गए हैं, जिसके चलते लोग इसे बड़ी संख्या में देख रहे हैं और यह पहले नंबर पर बनी हुई है।

दिल्ली क्राइम सीजन 3

दूसरे नंबर पर इस समय नेटफ्लिक्स पर शेफाली शाह की सीरीज दिल्ली क्राइम सीजन 3 का नाम शामिल है। यह एक सस्पेंस थ्रिलर सीरीज है। इसके नए सीजन का भी इंतजार बेसब्री से किया जा रहा था। अब इस सीजन के एपिसोड रिलीज कर दिए गए हैं, जिनमें कुल 6 एपिसोड शामिल हैं। लोगों ने इसे भरपूर प्यार दिया है, जिसके चलते यह दूसरे नंबर पर मौजूद है।

डायनामाइट

नेटफ्लिक्स की टॉप 3 की लिस्ट में कोरियन ड्रामा आता है। दरअसल इस समय ट्रेंडिंग लिस्ट में तीसरे नंबर पर डायनामाइट का नाम शामिल है। इस कोरियन ड्रामा ने सभी को एंटरटेन किया है। कुछ दिनों से यह सीरीज लगातार टॉप 10 की ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है।

द रेट्स ए विचर टेल

वहीं टॉप 10 की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर द रेट्स ए विचर टेल का नाम आता है। इस सीरीज ने पिछले कुछ समय से लोगों को अपने साथ बांधकर रखा है। राजा-महाराजाओं और सुपरनेचुरल ताकतों की यह सीरीज लोगों को हैरान कर रही है। दर्शक इस सीरीज पर खूब प्यार लुटा रहे हैं, जिसके चलते यह लगातार टॉप 10 की ट्रेंडिंग लिस्ट में बनी हुई है।

RAW

ट्रेंडिंग लिस्ट में पांचवें नंबर पर शो का नाम RAW के 24 नंबर एपिसोड का है। पिछले एक हफ्ते से इस शो का यह एपिसोड टॉप 10 की ट्रेंडिंग लिस्ट का हिस्सा बना हुआ है। दर्शकों द्वारा इसे खूब पसंद किया जा रहा है।

प्लेयिंग ग्रेसी डार्लिंग

वहीं छठे नंबर पर 6 एपिसोड वाली सीरीज का नाम आता है। दरअसल टॉप 10 की ट्रेंडिंग लिस्ट में इस समय छठे नंबर पर प्लेयिंग ग्रेसी डार्लिंग ने कब्जा जमाया हुआ है। नेटफ्लिक्स पर इस सीरीज को लोग देख रहे हैं। यह एक हॉलीवुड ड्रामा है।

कुरुक्षेत्र

जबकि सातवें नंबर पर इस समय इंडियन वेब सीरीज का नाम है। दरअसल इस समय सातवें नंबर पर कुरुक्षेत्र ने कब्जा जमाया हुआ है। यह एनिमेटेड सीरीज हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी देखी जा सकती है। यह महाभारत की कहानी है और लोग इसे जमकर देख रहे हैं। लोगों को यह सीरीज बेहद पसंद आ रही है।

किलिंग ईव

वहीं आठवें नंबर पर इस समय किलिंग ईव का नाम आ रहा है। टॉप 10 की ट्रेंडिंग लिस्ट में इसने कब्जा जमा लिया है। यह भी 8 एपिसोड की वेब सीरीज है जो एक स्पाई थ्रिलर सीरीज है। इसका सस्पेंस लोगों को पसंद आ रहा है, जिसके चलते इसे लोगों ने टॉप 10 की लिस्ट में शामिल करवा दिया है।

द बैट्स ऑफ बॉलीवुड

वहीं नौवें नंबर पर इस समय बॉलीवुड की एक वेब सीरीज ने कब्जा जमाया हुआ है, जिसका नाम द बैट्स ऑफ बॉलीवुड है। सितंबर से यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर टॉप 10 में ट्रेंड कर रही है। इसमें बॉलीवुड के कई बड़े कलाकार हैं। इसमें बॉबी देओल, शाहर बाबा, मोना पाहवा और लक्ष्य अहम किरदारों में हैं।

सर्वाइवर वॉर गेम्स

जबकि 10वें नंबर पर सर्वाइवर वॉर गेम्स का नाम आता है। 4 दिन पहले ही इसका एक नया एपिसोड रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है और इसे देखने के लिए दर्शक उत्सुक हैं, जिसके चलते इसे टॉप 10 की लिस्ट में पहुंचा दिया गया है।