इस हफ्ते ओटीटी पर ढेर सारी नई फिल्में और सीरीज आ रही हैं। 19 से 25 मई तक नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और मनोरमा मैक्स पर हर टाइप की स्टोरी मिलेगी। रियलिटी शो ट्रुथ ऑर ट्रबल से लेकर मलयालम थ्रिलर हंट तक, हर जॉनर में कुछ नया और मजेदार है।
टॉप रिलीज में ट्रुथ ऑर ट्रबल, सायरन्स और हंट शामिल हैं। ट्रुथ ऑर ट्रबल एक रियलिटी शो है, जिसमें कपल्स और फैमिली लाइ डिटेक्टर टेस्ट फेस करते हैं। सायरन्स एक सस्पेंस ड्रामा है, जिसमें एक बहन अपनी छोटी बहन को बचाने की लड़ाई लड़ती है। मलयालम फिल्म हंट में भवना मर्डर मिस्ट्री सॉल्व करती दिखेंगी। ये सारी रिलीज आपको बांधकर रखेंगी।

ट्रुथ ऑर ट्रबल: रियलिटी शो का नया तड़का
नेटफ्लिक्स पर आने वाला ट्रुथ ऑर ट्रबल एक जबरदस्त रियलिटी शो है, जिसे यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल होस्ट कर रहे हैं। इसमें कपल्स और फैमिली लाइ डिटेक्टर टेस्ट के जरिए अपने रिश्तों की सच्चाई चेक करते हैं। हर एपिसोड में मजेदार सवाल, इमोशनल मोमेंट्स और सरप्राइज ट्विस्ट आपको हंसाएंगे और सोचने पर मजबूर करेंगे। शो का चिल वाइब और रियल ड्रामा इसे अलग बनाता है। अगर आपको ड्रामा और हल्का-फुल्का मस्ती वाला शो पसंद है, तो ये आपके लिए है।
सायरन्स: सस्पेंस का डोज
प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही सायरन्स एक सस्पेंस से भरी सीरीज है। स्टोरी डेवॉन की है, जो अपनी छोटी बहन सिमोन को उसके नए बॉस के डेंजरस रिलेशनशिप से बचाने की कोशिश करती है। जैसे-जैसे डेवॉन इस केस में डाइव करती है, ढेर सारे शॉकिंग सीक्रेट्स बाहर आते हैं। सीरीज में सस्पेंस, फैमिली बॉन्ड और इमोशन्स का कूल मिक्स है। हर एपिसोड में नए ट्विस्ट आपको स्क्रीन से चिपकाए रखेंगे। सस्पेंस और इमोशनल ड्रामा पसंद करने वालों के लिए ये सीरीज टॉप चॉइस है।
हंट: मलयालम मर्डर मिस्ट्री का थ्रिल
मनोरमा मैक्स पर रिलीज हो रही मलयालम फिल्म हंट थ्रिलर फैंस के लिए जबरदस्त है। इसमें भवना एक लेडी का रोल प्ले कर रही हैं, जो एक मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करने में जुटी है। स्टोरी में हर टर्न पर नए सीक्रेट्स खुलते हैं, जो आपको हैरान कर देंगे। फिल्म का सिनेमेटोग्राफी और बैकग्राउंड म्यूजिक हर सीन को और किक देता है। मलयालम सिनेमा की डीप और स्मार्ट स्टोरीज पसंद करने वालों के लिए हंट एक शानदार पिक है