मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। प्रसिद्ध फिल्मकार मणिरत्नम (Mani Ratnam) का 2 जून को जन्मदिन है। डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, स्क्रीन राइटर मणिरत्नम ने एक से बढ़कर एक नायाब फिल्में दी हैं। उनके साथ काम करना हर कलाकार का सपना होता है। उनकी फिल्मों के सब्जेक्ट से लेकर लोकेशन, सिनेमेटोग्राफी और ट्रीटमेंट इतना कमाल का होता है कि वो लोगों पर जादू कर देती हैं। उनके जन्मदिन पर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने उन्हीं की फिल्म का एक गीत गुनगुनाकर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
Rajgarh News : फिर हावी अंधविश्वास, “परियों का पानी” पीने उमड़ी सैंकड़ों की भीड़
मणिरत्नम का पूरा नाम गोपाल रत्नम सुब्रमणियम है। मदुरै में जन्मे मणिरत्नम ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत साल 1983 में तमिल फिल्म ‘पल्लवी अनु पल्लवी’ से की थी। हिंदी फिल्मों में उनका आगाज़ ‘दिल से’ फिल्म से हुआ, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी। बॉम्बे, गुरू, रोज़ा, साथिया जैसी फिल्मों से उन्होने बॉलीवुड में एक खास जगह बनाई। साल 2002 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री से नवाज़ा। इसी के साथ उन्हें कई बार फिल्मों के नेशनल अवार्ड भी मिल चुके हैं। मणिरत्नम के जन्मदिन पर शाहरुख खान ने उन्हीं की फिल्म बॉम्बे का गीत “छैंया छैंया” गाकर उन्हें बर्थडे विश किया है। इस फिल्म में शाहरुख ही लीड रोल में थे।
https://twitter.com/filmfare/status/1399988396001349633?s=20