ऑस्कर अवार्ड एक ऐसा सम्मान है जिसे दुनिया भर में खास पहचान मिली हुई है। दुनिया के इस सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड समारोह में दुनिया भर के दिग्गज कलाकारों का सम्मान किया जाता है। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के सितारे इसमें शामिल होते हैं। यह अवार्ड मिलना तो सम्मान की बात है ही लेकिन द एकेडमी अवार्ड की सदस्यता में शामिल होना भी किसी एक्टर के लिए बहुत बड़ी बात होती है।
यह बड़ा मौका भारतीय सिनेमा के कई दिग्गजों को मिलने जा रहा है। यह कोई और नहीं बल्कि कमल हासन और आयुष्मान खुराना हैज़ जिन्हें 26 जून 2025 को अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट एंड साइंस ने अपना सदस्य बनाया है। दुनियाभर के कुल 534 लोगों को सदस्य बनने का न्योता दिया गया है।

इन सेलेब्स को मिला ऑस्कर का न्योता
साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर कमल हासन और बॉलीवुड के सिंगर और एक्टर आयुष्मान खुराना को द अकादमी में शामिल होकर ऑस्कर पुरस्कारों के लिए वोट देने का मौका मिलेगा। इनके अलावा कास्टिंग डायरेक्टर करण माली, कॉस्टयूम डिजाइनर मैक्सिमा बसु, सिनेमैटोग्राफर रणवीर दास, डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर स्मृति मुंदड़ा और फिल्म डायरेक्टर पायल कपाड़िया को भी न्योता मिला है।
We’re proud to announce our newly invited members to the Academy!
Meet the Class of 2025: https://t.co/W766Ksra8s pic.twitter.com/9mapg3t7Dv
— The Academy (@TheAcademy) June 26, 2025
ये हॉलीवुड स्टार्स भी हैं हिस्सा
बॉलीवुड सेलेब्स के अलावा हॉलीवुड के सितारों को भी ऑस्कर वोटिंग की सदस्यता में पहली बार शामिल किया गया है।इनमें एक्ट्रेस और सिंगर एरियाना ग्रांडे, एक्टर जेरेमी स्ट्रांग, सेबेस्टियन स्टेन, ऑब्रे प्लाजा, जेसन मोमोआ, माइक फेस्ट मोनिका बारबरो सहित कई सितारे शामिल है। कुल मिलाकर 534 नए मेंबर्स को न्योता दिया गया है। अगर यह से स्वीकार कर लेते हैं तो अकादमी के सदस्य की संख्या 11120 पर पहुंच जाएगी। इनमें से 10 143 सदस्य वोटिंग दे सकेंगे।
कब है Oscar 2026
साल 2026 में ऑस्कर विनर के लिए 12 से 16 जनवरी तक वोटिंग होगी। नॉमिनेशन लिस्ट 22 जनवरी को जारी होगी। यह प्रतिष्ठित अवार्ड समारोह 15 मार्च को डॉल्बी थियेटर में आयोजित होगा।