MP Breaking News
Sun, Dec 7, 2025

OTT पर कब रिलीज होगी ‘होमबाउंड’? जानिए नीरज घेवान की यह फिल्म किस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे

Written by:Rishabh Namdev
अगर आप कोई ऐसी हिंदी ड्रामा फिल्म देखना चाहते हैं जो आपका दिल छू ले और आपको भावनाओं से भर दे तो बता दें कि आपके लिए जल्द ही ओटीटी पर एक ऐसी फिल्म रिलीज होगी। दरअसल ओटीटी पर नीरज घेवान की चर्चित फिल्म होमबाउंड को जल्द ही रिलीज किया जाएगा।
OTT पर कब रिलीज होगी ‘होमबाउंड’? जानिए नीरज घेवान की यह फिल्म किस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे

नीरज घेवान की फिल्म मसान ने लोगों पर जादू चलाया था। आज भी मसान को लोग बेहतरीन फिल्म समझते हैं। 2015 में मसान को रिलीज किया गया था। नीरज घेवान की इस फिल्म के बाद से ही उनका डायरेक्शन में पद बेहद ऊंचा हो गया था। लोग नीरज घेवान की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। वहीं हाल ही में उनकी एक फिल्म रिलीज हुई थी जिसने लोगों पर इसी तरह का जादू चलाया था। दरअसल इस फिल्म को 21 नवंबर 2025 को रिलीज किया गया था।

दरअसल इस फिल्म का नाम होमबाउंड है और अब यह फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। ऐसे में यह उन दर्शकों के लिए अच्छी खबर होने वाली है जो इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। चलिए जानते हैं नीरज घेवान की यह शानदार फिल्म ओटीटी पर कब रिलीज होगी और इसे किस प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकेगा।

क्या है होमबाउंड की कहानी?

फिल्म होमबाउंड की कहानी पर नजर डालें तो बता दें कि इस फिल्म की कहानी उत्तर भारत के छोटे से गांव महापुर के दो दोस्तों शोएब और चंदन के बारे में है। फिल्म में दोनों पुलिस अधिकारी बनकर अपने और अपने परिवार की सामाजिक पीड़ा को खत्म करने की कोशिश करते हैं। यह पूरी फिल्म जाति और धर्म से मिलने वाले सम्मान और अपमान के संघर्ष को बारीकी से दिखाती है। वहीं कहानी आगे बढ़ती है और इन दोनों ही लड़कों की मुलाकात सुधा से होती है, जो एक दलित लड़की है और अपनी पढ़ाई के दम पर सामाजिक बंधनों से बाहर निकलने का सपना देखती है। इस फिल्म का सबसे खूबसूरत मोड़ तब आता है जब फिल्म में कोरोना महामारी का समय दिखाया जाता है। दरअसल लंबे समय तक पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट नहीं आने के चलते दोनों मजबूरी में गुजरात के सूरत मिल में काम करने पहुंच जाते हैं और यहां से पूरी कहानी अलग मोड़ लेती है।

कब होगी रिलीज और कहां देख सकेंगे?

दरअसल इस फिल्म में शोएब का किरदार ईशान खट्टर ने निभाया है, वहीं चंदन का किरदार विशाल ने निभाया है और सुधा का कैरेक्टर जानवी कपूर ने प्ले किया है। यह फिल्म नीरज घेवान की संवेदनशील कहानियों में से एक है। जिस प्रकार उन्होंने मसान में लोगों को प्रभावित किया था उसी प्रकार की कहानी वह एक बार फिर लेकर आए हैं। फिल्म आधिकारिक तौर पर 21 नवंबर 2025 को नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। ऐसे में अगर आप इस प्रकार की फिल्में देखना पसंद करते हैं और इंतजार कर रहे हैं तो यह आपके लिए एक परफेक्ट फिल्म हो सकती है।

दरअसल इस फिल्म को देखने के लिए क्रिटिक्स भी सजेस्ट करते हैं। यह फिल्म धर्म और जाति आधारित भेदभाव पर आधारित है। फिल्म में ईशान, विशाल और जानवी ने शानदार परफॉर्मेंस दी है। फिल्म भावनाओं और वास्तविकता से भरपूर है, ऐसे में यह फिल्म और भी खास हो जाती है। दरअसल कहानी के चलते इस फिल्म को भारत की ओर से 90वें अकादमी पुरस्कारों (ऑस्कर्स) के लिए चुना गया है।