मार्च में OTT पर जमकर मचेगा धमाल, देखें एंटरटेनमेंट से भरपूर ये शानदार फिल्में वेब सीरीज

नया महीना अपने साथ एंटरटेनमेंट का नया डोज लेकर आने वाला है। इस महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज की जाने वाली है। चलिए जान लेते हैं आप कब, कहां क्या देख सकते हैं।

Diksha Bhanupriy
Published on -

मार्च का महीना शुरू हो चुका है और अब एक बार फिर एंटरटेनमेंट का डोज शुरू हो जाएगा। नया महीना जहां अपने साथ होली के रंग की बहार लेकर आएगा तो वहीं एंटरटेनमेंट में भी अलग-अलग रंगों की बहार छाने वाली है। दर्शकों के मनोरंजन के लिए अलग-अलग जॉनर की फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाने वाला है।

नए साल के इस नए महीने में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। दूसरी तरफ कुछ ऐसी वेब सीरीज आ रही है जो लोगों का दिमाग घुमा देने वाली है। चलिए आज आपको यह बता देते हैं कि मार्च 2025 में ओटीटी पर आपको कौन सी फिल्में और वेब सीरीज देखने को मिलने वाली है।

OTT पर देखें नादानियां

यह बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म है। इस फिल्म में इब्राहिम को खुशी कपूर के साथ रोमांस करते हुए देखा जाने वाला है। नादानियां एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जो करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। इसे शौना गौतम ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सुनील शेट्टी और दिया मिर्जा को भी देखा जाएगा। नेटफ्लिक्स पर यह 7 मार्च को रिलीज होने वाली है।

दुपहिया

पिछले कुछ समय से ग्रामीण क्षेत्र की कहानियों को लगातार दर्शकों के सामने रखा जा रहा है। कुछ दिनों पहले आई ‘लापता लेडीज’ की बात करें या फिर ‘पंचायत’ की इन्हें काफी पसंद किया गया। अब इसी तरह से ‘दुपहिया’ नाम की एक वेब सीरीज आ रही है जो धड़कपुर नाम के गांव की कहानी बताएगी। 25 सालों से इस गांव में किसी तरह का क्राइम नहीं हुआ है। लेकिन यहां हो रही शादी में एक मजेदार ट्विस्ट आएगा और दूल्हे की मांगी गई मोटरसाइकिल चोरी हो जाएगी। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 7 मार्च को रिलीज किया जाएगा।

बी हैप्पी

कुछ दिनों पहले ‘आई वांट टू टॉक’ के साथ अभिषेक बच्चन ने बड़े पर्दे पर वापसी की थी। हालांकि, वह कोई कमाल नहीं दिखा सके। अब एक बार फिर उन्हें एक इमोशनल ड्रामा ‘बी हैप्पी’ के साथ दर्शकों का मनोरंजन करते हुए देखा जाने वाला है। यह एक सिंगल फादर और उसकी बेटी की बॉन्डिंग पर बनी कहानी है। इसमें नसीर, नोरा फतेही, इनायत वर्मा और जॉनी लीवर जैसे कलाकार नजर आएंगे। प्राइम वीडियो पर यह 14 मार्च को रिलीज की जाने वाली है।

आजाद

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अपना बॉलीवुड डेब्यू अजय देवगन के भांजे अमन देवगन के साथ कर चुकी हैं। दोनों की फिल्म ‘आजाद’ बॉक्स ऑफिस पर केवल 7.42 करोड़ का कलेक्शन कर पाई है। फिल्म की कहानी की तारीफ तो की गई है और अब इसे ओटीटी पर रिलीज करने की तैयारी चल रही है। यह नेटफ्लिक्स पर आएगी लेकिन फिलहाल तारीख तय नहीं हुई है।

देवा

शाहिद कपूर आजकल अपनी फिल्मों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। 31 जनवरी को फिल्म देवा रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाई। ये मलयालम फिल्म ‘मुंबई पुलिस’ का रीमेक है। मार्च के महीने में यह ओटीटी पर दस्तक दे सकती है। फिलहाल इसकी तारीख का ऐलान नहीं हुआ है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News