हर महीने की शुरुआत के साथ दर्शकों को इस बात का इंतजार रहता है कि बड़े परदे से लेकर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म तक उनके लिए क्या रिलीज किया जाने वाला है। मेकर्स भी अपने दर्शकों को निराश नहीं करते और कोई ना कोई ऐसी कहानी जरूर रिलीज की जाती है जो चर्चा का विषय बन जाती है।
अगस्त के महीने में कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई है और अब सितंबर भी धमाकेदार होने वाला है। इस महीने की शुरुआत के साथ कई सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही है। पहले हम आपको बता देते हैं कि आप कब और कहां कौन सी कहानी देख सकते हैं।
OTT पर वेंसडे सीजन 2 पार्ट 2
अगस्त के महीने में इस शानदार हॉरर सीरीज का दूसरा सीजन रिलीज किया गया है। इस बार इसे दो हिस्सों में रिलीज किया जाने वाला है। पहला हिस्सा नेटफ्लिक्स पर आ चुका है जिसमें 6 एपिसोड है। अब दूसरा हिस्सा सितंबर में रिलीज किया जाएगा। आप 3 सितंबर को सीजन 2 का दूसरा पार्ट नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
इंस्पेक्टर जेंदे
अगर आप मनोज बाजपेई के फैन हैं तो एक्टर एक बार फिर आपका मनोरंजन करने के लिए आ रहे हैं। उनकी इस फिल्म में वह पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 9 सितंबर को ऑनलाइन रिलीज की जाएगी।
सैयारा
सैयारा का जो जलवा बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिला है। उससे कोई भी अनजान नहीं है। 18 जुलाई को रिलीज हुई इस म्यूजिकल ड्रामा को अब ऑनलाइन रिलीज किया जाने वाला है। अहान पांडे और अनीत पड्डा को आप 12 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इस फिल्म से अपना डायरेक्शन डेब्यू करने जा रहे हैं। इसका काफी प्रमोशन किया जा रहा है और किंग खान भी अपने बेटे का भरपूर सपोर्ट कर रहे हैं। यह एक वेब सीरीज है जो 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। इसमें सलमान खान, रणवीर सिंह और करण जौहर जैसे सितारों का कैमियो भी नजर आने वाला है।
हाउस ऑफ गिनीज
अगर आप हिस्टॉरिकल ड्रामा सीरीज देखने के शौकीन हैं, तो 25 सितंबर तक आपको रुकना होगा। स्टीवन नाइट की 8 एपिसोड वाली यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसमें आपको सत्ता के संघर्ष की अनोखी कहानी देखने को मिलेगी।





