Fri, Dec 26, 2025

खजाने की खोज से लेकर क्राइम रिपोर्टर की इन्वेस्टिगेशन तक, इस हफ्ते OTT पर देखें कमाल की कहानियां, जानें कब होगी रिलीज

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
हर हफ्ते दर्शकों के मनोरंजन के लिए बड़े पर्दे के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज की जाती है। इस हफ्ते भी दर्शकों को काफी कुछ देखने को मिलेगा। चलिए आपको बता देते हैं कि आप क्या देख सकते हैं।
खजाने की खोज से लेकर क्राइम रिपोर्टर की इन्वेस्टिगेशन तक, इस हफ्ते OTT पर देखें कमाल की कहानियां, जानें कब होगी रिलीज

जैसे ही शुक्रवार का दिन आता है वैसे लोगों का दिल खुश हो जाता है क्योंकि उन्हें वीकेंड इंजॉय करने को मिलता है। सबसे ज्यादा खुशी कॉरपोरेट वर्ल्ड में काम करने वाले लोगों को होती है क्योंकि उन्हें फाइव डे वर्किंग के बाद 2 दिन का वीकेंड छुट्टियों के तौर पर मिलता है। लोगों की छुट्टियों को देखते हुए हमेशा से ही शुक्रवार को फिल्में रिलीज करने का चलन तो लंबे समय से चला ही आ रहा है।

वीकेंड पर रिलीज की जाने वाली फिल्मों का यह ट्रेंड अब ओटीटी पर भी नजर आने लगा है। दर्शकों के एक्साइटमेंट को देखते हुए हर हफ्ते अलग-अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कुछ ना कुछ रिलीज किया जाता रहता है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म एक ऐसा सहारा है, जिसके जरिए दर्शक जब जहां चाहे अपना मनोरंजन कर सकते हैं। अगर आप भी अपने इस वीकेंड को एंजॉयमेंट में बदलना चाहते हैं तो इस हफ्ते आने वाले कुछ फिल्मों को देखा जा सकता है। चलिए आपको इनके बारे के बता देते हैं।

मिलियन डॉलर सीक्रेट (OTT)

यह एक शानदार कहानी है जिसे 26 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है। इसमें एक करोड़पति की कहानी बताई गई है। जो मार्केट में चल रहे तगड़े कंपटीशन के बीच खुद को कुछ आम लोगों के बीच छुपाने की कोशिश करता नजर आएगा। यह एक शानदार कहानी है जो आपका जमकर एंटरटेनमेंट करेगी।

गोल्ड एंड ग्रीड

अगर आप कुछ दिलचस्प देखना चाहते हैं तो 27 मार्च को नेटफ्लिक्स पर इस कहानी को रिलीज किया जाने वाला है। यह एक रियल लाइफ खजाने की खोज से जुड़ी कहानी है। इसमें बताया जाएगा कि किस तरह से एक शख्स सोने से भरा संदूक पहाड़ों में छुपा देता है और यह कहां छुपाया है इसकी डिटेल अपनी कविताओं में छुपा देता है। सामने आई इतनी कहानी से जाहिर है की कविताओं के जरिए सोने से भरे संदूक को ढूंढने की कोशिश की जाएगी।

कॉट

26 मार्च को एमा नाम की एक रिपोर्टर की कहानी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है। वही क्राइम रिपोर्टर है और अपराधियों को पकड़ने के लिए सुराग इकट्ठा करती है। रिपोर्टर की जिंदगी में ट्विस्ट तब आता है जब उसके ही एक करीबी इंसान पर एक बच्चे के लापता होने का गुनाह लग जाता है। अब रिपोर्टर कैसे असली गुनहगार तक पहुंचेगी और अपने करीबी को बचाएगी यह देखना दिलचस्प होगा।

द लेडीज कंपेशन

यह एक शानदार कहानी है जो 28 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाने वाली है। यह तीन रईस बहनों की कहानी है, जिनके लिए पति खोजने का काम एक लड़की को दिया जाता है। इस लड़की को किस तरह की साजिशों का सामना करना पड़ता है यही फिल्म में दिखाया गया है।

सर्वाइवल ऑफ द थिकेस्ट

यह इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन है जो 27 मार्च को रिलीज किया जाने वाला है। इसका पहला सीजन दर्शकों को बहुत पसंद आया था और सुपरहिट साबित हुआ था। अब दूसरे सीज़न की कहानी लोगों को पसंद आती है या नहीं यह देखने वाली बात होगी।