MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

OTT पर धूम मचा रही ये 2 घंटे 16 मिनट की फिल्म, रोमांटिक कॉमेडी वीकेंड को बना देगी और भी मजेदार

Written by:Rishabh Namdev
क्या आप भी वीकेंड पर कोई शानदार फिल्म देखने का प्लान कर रहे हैं, लेकिन आपको ऐसी कोई फिल्म नहीं मिल रही है? तो आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं जो इन दिनों ओटीटी पर धूम मचा रही है। 2 घंटे 16 मिनट की यह फिल्म लोगों को अपना दीवाना बना रही है। चलिए जानते हैं इस फिल्म का नाम क्या है और इसकी कहानी क्या है।
OTT पर धूम मचा रही ये 2 घंटे 16 मिनट की फिल्म, रोमांटिक कॉमेडी वीकेंड को बना देगी और भी मजेदार

OTT पर ऐसी कई फिल्में हैं जो लोगों को खूब पसंद आती हैं। इनकी कहानी लोगों के दिमाग पर चढ़ जाती है। अक्सर सस्पेंस थ्रिलर फिल्में लोग देखना पसंद करते हैं लेकिन जैसे ही वीकेंड करीब आता है लोग फैमिली के साथ हंसी-मज़ाक वाली और रोमांटिक फिल्में देखना पसंद करते हैं। अगर आप भी इस वीकेंड ऐसी ही फिल्मों की तलाश में हैं तो हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं जो इस समय ओटीटी की दुनिया में छाई हुई है। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है।

कई बार ऐसा होता है कि कुछ फिल्में थिएटर में फ्लॉप होती हैं लेकिन ओटीटी पर कमाल कर दिखाती हैं। दर्शकों से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उन्हें अच्छा रिस्पांस मिलता है। ऐसी ही एक फिल्म साल 2025 के अगस्त में रिलीज की गई थी। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी, लेकिन ओटीटी पर रिलीज होने के बाद इसने धूम मचा दी और यह टॉप 10 में ट्रेंड करने लगी।

क्या है फिल्म का नाम और कहां देख सकते हैं?

दरअसल जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं, उस फिल्म का नाम परम सुंदरी है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जानवी कपूर लीड रोल में नजर आते हैं। इस फिल्म को 29 अगस्त को थिएटर में रिलीज किया गया था लेकिन यह फिल्म लोगों के दिलों में जगह नहीं बना पाई और फ्लॉप साबित हुई। लेकिन सिर्फ 2 महीने बाद ही, 24 अक्टूबर को फिल्म को ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया। फिल्म को अमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था। जैसे ही यह फिल्म ओटीटी पर आई, लोगों ने इसे देखना शुरू कर दिया और इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर टॉप 10 ट्रेंडिंग फिल्मों में पहुंचा दिया।

जानिए क्या है कहानी

फिल्म की कहानी पर नजर डालें तो परम सुंदरी की कहानी एक अमीर परिवार के लड़के की है जिसे अपने पिता के पैसे नए स्टार्टअप में इन्वेस्ट करने में बेहद मज़ा आता है। वह हमेशा यूनिक इन्वेस्टमेंट के मौके ढूंढता रहता है। उसे “सोलमेट” नाम का एक ऐप मिलता है जो किसी के लिए परफेक्ट मैच ढूंढने के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है। इन्वेस्टमेंट के लिए वह अपने पिता को अपनी बात साबित करने के लिए इस ऐप का टेस्ट करता है और उसका मैच एक साउथ इंडियन लड़की से हो जाता है जो एक होमस्टे ओनर होती है। वह अपने चाचा के साथ अपना होमस्टे चलाती है।

जैसे ही यह दोनों मिलते हैं, उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है। दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं और लोगों का इंटरेस्ट बढ़ जाता है। हालांकि, वह कल्चरल डिफरेंस की वजह से एक होते हैं या नहीं, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

बता दें कि यह एक बॉलीवुड फिल्म है जिसे तुषार जलोटा ने डायरेक्ट किया है और मेड इन फिल्म्स के तहत प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म में साउंड और सिनेमैटोग्राफी की तारीफ की गई है। फिल्म को बनाने में कुल 60 करोड़ रुपए का बजट लगा था जबकि फिल्म ने घरेलू कलेक्शन में मात्र 64.72 करोड़ रुपए की कमाई की थी।