अगर आप ओटीटी पर कुछ नया देखने का इंतजार कर रहे हैं तो इस हफ्ते आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। अलग-अलग जॉनर की फिल्में और सीरीज एक के बाद एक रिलीज हो रही हैं। मलयालम कॉमेडी से लेकर हिंदी थ्रिलर, डॉक्यूमेंट्री से लेकर सेलेब रियलिटी शो तक हर किसी के लिए कुछ न कुछ मौजूद है। चलिए जानते हैं इस हफ्ते की बड़ी ओटीटी रिलीज लिस्ट।
दरअसल अक्सर वीकेंड पर कई लोग इस खोज में लग जाते हैं कि वे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्या देखें। अगर ऐसे में आपको ऐसे शोज की तलाश है तो आपके लिए एक खबर अच्छी हो सकती है। इस खबर में देखिए कौनसे शो और फिल्में आने वाली है।
थ्रिलर और रियलिटी शो का तड़का
दरअसल इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रियलिटी और थ्रिलर सीरीज का तगड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। करण जौहर की होस्टिंग वाला रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ 12 जून से प्राइम वीडियो पर आ रहा है, जिसमें 20 सेलेब्स गेम खेलते नजर आएंगे। वहीं, नेटफ्लिक्स पर ‘राणा नायडू सीजन 2’ 13 जून को रिलीज होगा, जिसमें इस बार अर्जुन रामपाल और कृति खरबंदा की एंट्री होने वाली है। इसके अलावा, प्राइम वीडियो पर ‘इन ट्रांजिट’ नाम की डॉक्यूमेंट्री सीरीज भी 13 जून को रिलीज हो रही है। इसमें ट्रांसजेंडर समुदाय के संघर्ष, पहचान और प्रेम की भावनाओं को बेहद संवेदनशील तरीके से दिखाया गया है। यह चार एपिसोड की डॉक्यूमेंट्री सोशल मुद्दों को एक नया नजरिया देने का प्रयास करती है।
मलयालम और हिंदी फिल्मों की बहार
बता दें कि ओटीटी पर इस बार साउथ फिल्मों का भी बोलबाला है। 10 जून को जियो सिनेमा पर मलयालम फैंटेसी कॉमेडी फिल्म ‘पदक्कलम’ रिलीज हो चुकी है, जिसे फैमिली के साथ बैठकर देखा जा सकता है। इसके अलावा 13 जून को सोनी लिव पर मलयालम स्पोर्ट्स ड्रामा ‘अलाप्पुझा जिमखाना’ रिलीज होगी, जो हिंदी में भी उपलब्ध होगी। 14 जून को जियो सिनेमा पर ‘शुभम’ नाम की एक हॉरर-थ्रिलर फिल्म भी आ रही है, जिसमें डर और रहस्य का दमदार मिश्रण देखने को मिलेगा। यह फिल्म उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर कहानी देखना पसंद करते हैं।





