Tue, Dec 30, 2025

फुलेरा गांव में मचा चुनावी घमासान, मजेदार ट्रेलर के साथ ‘Panchayat 4’ की रिलीज डेट अनाउंस

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे चर्चित वेब सीरीज 'पंचायत' का चौथा सीजन जल्द ही दर्शकों का मनोरंजन करेगा। हाल ही में इसका दमदार ट्रेलर आया है और रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है।
फुलेरा गांव में मचा चुनावी घमासान, मजेदार ट्रेलर के साथ ‘Panchayat 4’ की रिलीज डेट अनाउंस

पंचायत अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे चर्चित और सुपरहिट वेब सीरीज में से एक है। इसके तीन सीजन आ चुके हैं जिन पर दर्शकों ने जमकर प्यार लुटाया है। अब सीरीज का चौथा सीजन धमाकेदार वापसी करने जा रहा है। जब से इसकी अनाउंसमेंट हुई है फैंस में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है।

पंचायत सीजन 4 में नीना गुप्ता, रघुवीर यादव और जितेंद्र कुमार जैसे सितारों को फुलेरा गांव की मजेदार कहानी दर्शकों के सामने पेश करते हुए देखा जाने वाला है। अब तक की कहानी बहुत पसंद की गई है और अब सभी आगे की कहानी जानना चाहते हैं। हाल ही में इसका शानदार ट्रेलर रिलीज किया गया है चलिए आपको सारी जानकारी दे देते हैं।

पंचायत 4 की नई रिलीज डेट

‘पंचायत सीजन 4’ पहले 2 जुलाई को रिलीज किया जाने वाला था लेकिन अब नई रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की जा चुकी है। फैंस की मांग पर मेकर्स ने इसे जल्दी लाने का फैसला किया है और अब यह 24 जून को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम की जाएगी। एक शानदार प्रोमो शेयर करते हुए इसका ऐलान किया गया था। इस प्रोमो में मंजू देवी यानी की नीना गुप्ता और क्रांति देवी यानी कि सुनीता राजवार के बीच चुनावी जंग दिखाई गई थी।

सामने आया शानदार ट्रेलर

वेब सीरीज का शानदार ट्रेलर दर्शकों के लिए रिलीज कर दिया क्या है। 11 जून को रिलीज हुआ यह ट्रेलर यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। इसमें फुलेरा में चुनावी माहौल रैलियां और वादों की बौछार दिखाई दे रही है। अब तक किसी लाखों व्यूज मिल चुके हैं और फैंस जमकर सोशल मीडिया पर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

कैसी होगी कहानी

‘पंचायत सीजन 4’ की कहानी की बात करें तो इसमें नीना गुप्ता, रघुवीर यादव, जितेंद्र कुमार, सान्विका, चंदन राय, दुर्गेश कुमार, फैसल मलिक, पंकज झा, सुनीता राजवार अपनी अपनी पुरानी भूमिकाओं में दिखाई देंगे। कुछ नए कैरक्टर भी कहानी में शामिल होने वाले हैं। यह सभी मिलकर फुलेरा की सियासत को रंगीन बनाने का काम करेंगे। 24 जून से इसे OTT पर देखा जा सकेगा। अगर अब तक आपने यह सीरीज नहीं देखी है तो पिछले सीजन आप नया सीजन आने से पहले देख सकते हैं।