पंचायत वेब सीरीज शायद ही ऐसा कोई होगा जिसने भी देखी होगी। इस वेब सीरीज ने लोगों के दिलों पर कब्जा जमाया था। वहीं इस सीरीज में गणेश का रोल निभाने वाले आसिफ को लेकर एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। बता दें कि आसिफ जिन्होंने काफी सारी मशहूर वेब सीरीज में काम किया है जैसे की पंचायत पाताल लोक, उन्हें हाल ही में हार्ट अटैक हुआ जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
दरअसल 34 साल के आसिफ खान दो दिन पहले हार्ट अटैक की शिकायत हुई थी इसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था आसिफ ने आज अपने इंस्टाग्राम पर अस्पताल के बेड से ही एक तस्वीर पोस्ट की और उसमें लिखा कि पिछले 36 घंटे ने मुझे यह अहसास दिलाया कि जिंदगी के हर पल को महत्व देना चाहिए। मैं कुछ स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहा हूं उनकी यह पोस्ट देखने के बाद फैंस में उनको लेकर चिंता बढ़ गई हालांकि अब डॉक्टर के मुताबिक वे खतरे से बाहर है और रिकवरी स्टेज पर हैं। लेकिन इस पोस्ट ने लोगों के बीच चर्चा छेड़ दी है और अब आसिफ के चाहने वाले भी चिंतित है।
पंचायत में निभाया लाजवाब किरदार
बता दें कि पंचायत जो कि काफी फेमस सीरीज है उसमें गणेश ने दूल्हे का रोल अदा किया था विशेष रूप से उन्हें उनके डायलॉग चक्की वाली कुर्सी और जिद्दी कैरक्टर की वजह से लोगों में अलग ही पहचान छोड़ी। अगर आसिफ खान के करियर की शुरुआत की बात की जाए तो उन्होंने रेडी, अग्निपथ में भी छोटे-छोटे रोल निभाए थे। उन्होंने टॉयलेट और पगले जैसी फिल्मों में भी काम किया लेकिन फिर भी पंचायत में जो उन्होंने भूमिका निभाई है। उससे बाद वह काफी फेमस हो गए। हालांकि पंचायत से मिली फेम के लिए उन्होंने बहुत ही मेहनत की है। इस सीरीज में उनका किरदार एक दम फिट बैठा था।
फिलहाल में क्या है उनकी स्थिति
वहीं बताया जा रहा है कि उन्हें आईसीयू में रखा गया था लेकिन उन्होंने अच्छे से रिकवरी दिखाई जिसके बाद अब सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिए गए हैं। डॉक्टर ने बताया कि फिलहाल उनकी स्थिति काफी स्थिर है और वह जल्द ही अपने घर लौट सकेंगे। पिछले कुछ समय में हार्ट अटैक को लेकर बड़ी चिंताएं देखने को मिली है। हाल ही में बॉलीवुड की कांटा लगा गर्ल ने शेफाली जरीवाला की डेथ से सभी में डर का माहौल है। बॉलीवुड के भी बड़े बड़े एक्टर शेफाली की डेथ से परेशान दें हालांकि पंचायत के गणेश यानी आसिफ अब पूरी तरह से ठीक है।





