पंकज त्रिपाठी जाने-माने भारतीय अभिनेता हैं, जिन्होंने अपने अभिनय कौशल के दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वे अपने भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं। फिल्मी करियर के दौरान उन्होंने बॉलीवुड, वेब सीरीज में काम किए। वे अपने व्यक्तिगत अभिनय स्टाइल और प्रतिभा के लिए प्रसिद्ध हैं। वहीं, इन दिनों पंकज त्रिपाठी कई प्रोजेक्ट्स की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिससे वे अपने फैंस के बीच और अधिक पॉपुलर हो रहे हैं। बता दें कि वे अक्सर अपने अभिनय और प्रोजेक्ट्स के बारे में मीडिया से बात करते हैं। इसी बीच उन्होंने खुद को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
दरअसल, इन दिनों एक्टर क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसका पांचवां एपिसोड हाल ही में टेलीकास्ट हुआ है। इसमें उन्होंने वकील माधव मिश्रा का किरदार बखूबी निभाया है। इसके अलावा वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मेट्रो’ को लेकर भी चर्चा में हैं।
सीन हुआ वायरल
फिल्म ‘मेट्रो’ का एक सीन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह सड़क पर ना के बराबर कपड़े पहने दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस पर बातचीत करते हुए एक्टर ने कैमरे से जुड़ा खुलासा किया है। दरअसल, इस सीन में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वह डेटिंग एप पर स्वाइप कर रहे होते हैं, तभी अचानक उनका झगड़ा ऑनस्क्रीन वाइफ कोंकणा से हो जाता है, जिसके बाद वह सड़क पर निकल पड़ते हैं। इस सीन को मीडिया सूत्रों के अनुसार लाइव लोकेशन पर शूट किया गया था। इस फिल्म के ट्रेलर में भी यह सीन दिखाया गया है।
एक्टर ने किया खुलासा
इस पर बातचीत करते हुए एक्टर ने बताया कि यह सीन काफी अच्छा था। इसे रियल लोकेशन पर शूट किया गया था। मैंने ऐसा सीन पहली बार किया है जिसमें कपड़े ना के बराबर थे। फिल्म के लिए यह रोल बहुत ही जरूरी था। इस सीन के लिए हिडन कैमरे लगाए गए थे, जिनमें लोगों के रियल रिएक्शन कैद हुए हैं। हमें तो यह अंदाजा भी नहीं हुआ कि सीन का शूट कब शुरू हुआ और कब खत्म हो गया। हालांकि मैं इसके लिए नर्वस जरूर था, लेकिन इस एक्सपेरिमेंट के बिना हम स्टोरी टेलिंग अच्छे से नहीं कर पाते। आगे एक्टर ने बताया कि इसकी तैयारी के लिए वह कई दिनों तक भागते रहे थे।





