बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर बहुत ही जल्द एक साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। दोनों की अपकमिंग फिल्म रोमांटिक होने वाली है, जिसका क्रेज लोगों के बीच चढ़कर बोल रहा है। इसका उदाहरण सैयारा फिल्म में देखा जा चुका है। इस फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ रोमांस भी भरपूर मात्रा में है। काफी लंबे समय बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा बड़े पर्दे पर नजर आएंगे, जिनकी चर्चाएं फिल्मी गलियारों में शुरू हो चुकी है। वहीं, जाह्नवी कपूर के साथ उनकी जोड़ी को देखने के लिए फैंस भी काफी ज्यादा बेताब है।
दरअसल, इन दोनों की जोड़ी परम सुंदरी फिल्म में देखने को मिलेगी, जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिनकी लव स्टोरी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आने वाली है।
लव स्टोरी
इस फिल्म के डायरेक्टर तुषार जाटोला है। कुछ समय पहले परम सुंदरी का टीजर रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। वहीं, मेर्क्स में फैंस को सरप्राइज देते हुए ट्रेलर जारी कर दिया गया है, जो कि रोमांस से भरपूर है। यह नॉर्थ और साउथ की लव स्टोरी पर आधारित फिल्म है, जिसमें प्यार एक्शन और ड्रामा के साथ-साथ कॉमेडी का भी तड़का देखने को मिलेगा। इस दौरान दोनों को अलग कलर से लेकर सब कुछ फेस करना पड़ेगा। कहानी लव स्टोरी के दौरान समस्याओं से गिरी हुई दिखाई जाएगी।
देखें ट्रेलर
ट्रेलर रिलीज होते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी है। ट्रेलर में दिखाए गए कई डायलॉग ऐसे हैं, जिसे सुनकर आप हंसते पर मजबूर हो जाएंगे। बता दे कि इस फिल्म में जाह्नवी साउथ के बारे में भी कुछ बोलती हुई नजर आएंगी, जो आपको इंप्रेस करने वाली होगी। ट्रेलर को अब तक हजारों बार से अधिक देखा जा चुका है। इसमें सिद्धार्थ नॉर्थ इंडिया के परम की भूमिका में नजर आएंगे, तो वहीं जाह्नवी साउथ इंडिया की सुंदरी का रोल निभाने वाली है।
इस दिन होगी रिलीज
सिनेमा लवर इस मूवी के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि यह 29 अगस्त को बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है, इसकी रिलीज डेट को लेकर काफी लंबे समय से सस्पेंस बना हुआ था। पहले यह फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी। इस दौरान यह अजय देवगन की सन ऑफ सरदार से क्लास होती, ऐसे में इसकी रिलीज डाल दी गई। हालांकि, बाद में इनकी रिलीज डेट को भी आगे बढ़ा दिया गया था। फिल्म का पहला रोमांटिक गाना परदेसिया भी रिलीज किया जा चुका है। फैंस इसके लिए बहुत ही एक्साइड दिख रहे हैं।





