हेरा फेरी 3 से बाहर होने के बाद परेश रावल को मिला लीगल नोटिस, 25 करोड़ रुपये का मुकदमा दर्ज!

हेरा फेरी में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की जोड़ी को बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया। लोग इनकी जोड़ी को बार-बार देखना पसंद करते हैं।

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में परेश रावल अपने आईकॉनिक किरदार के लिए जाने जाते हैं। उनकी फिल्म हेरा फेरी आज भी लोगों के दिमाग में छुपी हुई है। इस फिल्म में लोगों को बहुत ही ज्यादा इंटरटेन किया। वहीं, हेरा फेरी 3 अब तक की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्मों से में से एक है, जो लगातार मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई है, लेकिन जब से परेश रावल ने फिल्म से एग्जिट लिया है तब से मामला गर्मी हुआ है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक्टर अक्षय कुमार ने परेश रावल को लीगल नोटिस भेजा है। साथ ही उन पर 25 करोड रुपए का मुकदमा दर्ज किया है।

मिला लीगल नोटिस

बता दें कि परेश रावल ने फिल्म के प्रोमो शूट होने से पहले ही फिल्म से एग्जिट ले लिया। साथ ही उन्होंने पोस्ट के जरिए यह खुलासा किया है कि जल्द ही उनके वकील इस मामले में अपना जवाब देंगे। जिस पर अब बड़ी अपडेट सामने आ चुकी है। मीडिया सूत्रों के अनुसार, परेश रावल के वकील ने खुलासा करते हुए बताया है कि मार्च के महीने में अक्षय कुमार ने भूत बंगला के सेट पर अभिनेता को हेरा फेरी 3 के लिए पेपर पर साइन करने के लिए कहा था। जिसमें यह भी दावा किया गया था कि इसमें फुल एग्रीमेंट बाद में होगा।

वकील ने दी ये जानकारी!

वहीं, आगे वकील ने कहा कि परेश रावल को कोई स्क्रिप्ट नहीं मिली थी, इसलिए वह सस्पेंस में थे। हालांकि, वकील ने यह भी बताया कि अक्षय कुमार ने कॉलेज को भरोसा दिलाया था कि अक्षय ने उनसे कहा फिक्र मत करो… मुझ पर भरोसा करो। बाद में आप इसे लॉन्ग फॉर्म एग्रीमेंट में देखेंगे। इसके बाद परेश रावल ने टर्म सीट पर साइन कर दिया। आगे वकील ने बताया कि प्रोमो वीडियो सूट के बारे में जब उन्होंने अक्षय कुमार से स्क्रिप्ट, प्रोडक्शन प्लान और लॉन्ग टर्म एग्रीमेंट के बारे में सवाल किया, तो एक बार फिर उन्हें कोई भी जवाब नहीं मिल पाया। ऐसे में परेश रावल चाहते थे कि वह इसकी किरदार को फिर से निभाएं और आगे बढ़ने के लिए पहले सारी क्लैयरिटी कर लें।

बाबूराव के किरदार को करते हैं पसंद

परेश रावल का नाम आते ही लोग उनके किरदार बाबूराव को याद करते हैं। कई लोग तो ऐसे हैं, जिन्हें एक्टर का नाम याद नहीं है, लेकिन इस रोल से ही वह एक्टर को पहचानते हैं। बता दें कि हेरा फेरी में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की जोड़ी को बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया। लोग इनकी जोड़ी को बार-बार देखना पसंद करते हैं। इस फिल्म को जितनी बार देख लिया जाए मन नहीं भरता है। वहीं, डायरेक्टर प्रियदर्शन ने जनवरी में हेरा फेरी 3 की घोषणा कर दी है। इसके बाद यह फिल्म फिर से एक बार चर्चा में आ चुकी है। आए दिन फिल्म को लेकर अपडेट आते रहते हैं।

फैंस कर रहे इंतजार

बता दें कि फिल्म का पहला पार्ट साल 2000 में रिलीज हुआ था। जिसका दूसरा पार्ट साल 2006 में आया था, लेकिन इस फिल्म की दीवानगी अब तक कम नहीं हुई है। आज भी यह लोगों के बीच उतनी ही लोकप्रिय है। इसी कारण इसका तीसरा पार्ट भी बनाया जा रहा है। इस मूवी के लिए फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News