Parineeti Chopra: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को इन दिनों अपनी शादी की तैयारी में व्यस्त देखा जा रहा है और इसे लेकर वह काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। राघव चड्ढा के साथ वह 24 सितंबर को उदयपुर में शादी के बंधन में बंधेगी, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है और दोनों परिवारों में खुशियों का माहौल देखने को मिल रहा है। 17 सितंबर यानी आज से कपल की शादी के सेलिब्रेशन की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसी बीच एक्ट्रेस पैपराजी पर भड़क गई।
परिणीति को आया गुस्सा
शादी की खबरों के बीच एक्ट्रेस को पैपराजी पर भड़कते हुए देखा गया। दरअसल वो जल्दबाजी में अपनी कार से बाहर निकली, तभी फोटोग्राफर उन्हें कैप्चर करने लगता है। यह देखकर एक्ट्रेस कहती है कि ‘आपको नहीं बुलाया है’ लेकिन वह नहीं मानता और अपना काम करता रहता है जिसके बाद एक्ट्रेस को यह कहते हुए देखा गया कि ‘आप प्लीज मत करिए मैं आपसे रिक्वेस्ट कर रही हूं।’
फैंस का रिएक्शन
एक्ट्रेस का यह रवैया सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इस पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन देते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ लोगों ने उनके इस रवैए को गलत बताया है और कहा है कि उन्हें इस तरह से बात नहीं करनी चाहिए। वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि वह अपने बड़े दिन की तैयारी कर रही हैं और बिजी हैं, तो उन्हें स्पेस दिया जाना चाहिए। कुछ यूजर्स यह कहते हुए दिखाई दिए कि वह गुस्से में हैं, उन्हें अकेला छोड़ देना चाहिए।
राघव की शाही एंट्री
परिणीति के फोटोग्राफर के साथ इस व्यवहार के बीच शादी को लेकर भी तरह-तरह की डिटेल सामने आ रही है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राघव चड्ढा अपनी दुल्हनिया को लेने के लिए घोड़े या फिर बग्गी से नहीं बल्कि एक शाही बोट से आएंगे और एक्ट्रेस को लेकर जाएंगे। राघव को सबसे पहले सेहरा बंधेगा जिसके बाद वह बोट से ताज होटल पहुंचेंगे। उनकी इस शाही एंट्री की जोर-शोर से तैयारी की जा रही है।