Parineeti Chopra Old Video Viral: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने 13 मई को दिल्ली के कपूरथला हाउस में आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के साथ सगाई कर ली है। बीते कुछ दिनों से लगातार दोनों की सगाई और शादी की खबरें सामने आ रही थी। हालांकि, इन्हें हमेशा इस बात को इग्नोर करते हुए देखा गया लेकिन अब फाइनली यह जिंदगी का नया सफर शुरू कर चुके हैं।
इसी बीच परिणीति का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आ रही हैं। अपनी फिल्म “जबरिया जोड़ी” के समय इन दोनों स्टार्स ने बॉलीवुड हंगामा को एक इंटरव्यू दिया था। जिसमें एक्ट्रेस ने एक ऐसी बात कह दी है, जिसे देखने के बाद लोगों के जमकर रिएक्शन सामने आ रहे हैं।
यहां देखें Parineeti Chopra Old Video
साल 2019 में आई फिल्म “जबरिया जोड़ी” में सिद्धार्थ और परिणीति को साथ काम करते हुए देखा गया था। तब यह दोनों फिल्म के प्रमोशन में जुटे थे और एक इंटरव्यू के दौरान जब एक्ट्रेस से स्पोर्ट्स, पॉलिटिक्स और बॉलीवुड से जुड़े सवाल रैपिड फायर के दौरान पूछे गए तो उन्होंने बड़े ही मजेदार तरीके से जवाब दिए।
“I don’t want to marry any politician. I don’t want to marry any politician ever,” said @ParineetiChopra in a fun #RapidFire with me a few years back https://t.co/FMThcsHIwU pic.twitter.com/eQfizKS4ja
— Faridoon Shahryar (@iFaridoon) April 2, 2023
यहां पर एक सवाल में एक्ट्रेस से यह पूछा गया कि बॉलीवुड, स्पोर्ट्स, हॉलीवुड और पॉलिटिक्स से जुड़े लोगों में से किसी एक शख्स का नाम बताएं जिससे वह शादी करना चाहती हैं। उसी दौरान एक्ट्रेस ने राजनेताओं को लेकर जो बात कही उसने फैंस को हैरान कर दिया है।
राजनेता से नहीं करनी शादी
बॉलीवुड से परिणीति ने सैफ अली खान का नाम लिया और स्पोर्ट्स में उन्होंने रोजर फेडरर को अपना फेवरेट बताया था। पॉलीटिशियन के बारे में पूछने पर उन्होंने कुछ देर सोचा और कहा कि वहां पर कई सारे लोग हैं लेकिन दिक्कत यह है कि मैं कभी भी किसी राजनेता से शादी नहीं करना चाहती हूं। एक्ट्रेस ने इंटरव्यू के दौरान जो बात कही है उसी को सुनकर फैंस हैरान हैं और वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं, क्योंकि एक्ट्रेस ने हाल ही में राघव चड्ढा से सगाई की है जो आम आदमी पार्टी के सांसद हैं।
पार्टनर में चाहिए ये क्वालिटी
इस वीडियो में आगे परिणीति से उनके लाइफ पार्टनर में होने वाली खूबियों के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने बताया कि वह फनी होनी चाहिए, उसके पास से अच्छी खुशबू आना चाहिए और सबसे जरूरी है कि वह मेरी रिस्पेक्ट करे। जब पार्टनर उनमें किसी चीज के कॉमन होने की बात पूछी गई तो एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे घूमना फिरना बहुत पसंद है और पार्टनर भी ऐसा ही होना चाहिए जो ट्रैवलिंग पसंद करे।
एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें समंदर, पानी और डाइविंग का शौक है ऐसे में अगर पार्टनर भी इन सब चीजों के करीब हो तो अच्छा रहेगा। उन्होंने यह भी कहा था कि वह सेल्फ मेड पर्सन होना चाहिए, जिसने खुद अपनी मेहनत के दम पर मुकाम हासिल किया हो, उसे सब कुछ थाली में परोसा हुआ ना मिला हो।
परिणीति का शादी का गाना
इस इंटरव्यू के दौरान परिणीति से यह पूछा गया था कि वह अपनी शादी में किस गाने का इस्तेमाल करना चाहेंगी। इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि वह दिन शगना दा अपनी शादी में चलाना चाहती हैं और जब भी शादी करेंगी इसे जरूर बजाएंगी। इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने यह भी साफ कर दिया था कि वह अरेंज मैरिज बिल्कुल भी नहीं करने वाली हैं वह लव मैरिज करेंगी और उन्होंने अपनी इस बात को साबित भी कर दिया है।