Parineeti Raghav Ring Caremony: परिणीति और राघव ने शेयर की सगाई की तस्वीरें, इश्क में डूबा नजर आया कपल

Diksha Bhanupriy
Published on -

Parineeti Raghav Ring Caremony Glimps: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने 13 मई को आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के साथ सगाई कर ली है। बीते कई दिनों से इन दोनों के रिलेशनशिप की थाली सामने आएगी थी और बार-बार सगाई और शादी से जुड़ी डेट की जानकारी भी आ रही थी। बीते दिनों दिल्ली के कपूरथला हाउस इन दोनों ने अपनी जिंदगी के नए सफर को शुरू किया। इस खास मौके पर दोनों के परिवार और आज दोस्तों के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री के कोई अभिनेता और राजनीतिक हस्तियां शामिल हुई जिनमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम भी शामिल है।

Parineeti Raghav Ring Caremony

कपल ने शेयर की तस्वीरें

परिणीति और राघव दोनों ने ही अपनी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें दोनों एक दूसरे की बाहों में खोए हुए नजर आ रहे हैं। परिणीति ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा जो चाहती थी, वह सपना पूरा हो गया, मैंने हां कह दी। राघव ने भी तस्वीरें पोस्ट करते हुए कहा वह सब कुछ है जिसकी मैंने प्रार्थना की थी उसने हां कह दिया वाहेगुरु जी की मेहर बनी रहे।

Parineeti Raghav Ring Caremony

 

कपल की पहली फोटो में दोनों एक दूसरे में खोए हुए नजर आ रहे हैं, एक्ट्रेस ने राघव के सीने पर रखा हुआ है। दोनों की जोड़ी बहुत ही खूबसूरत लग रही है।

Parineeti Raghav Ring Caremony

दूसरी फोटो में दोनों नोज किस पोज दे रहे हैं और इस दौरान राघव बड़ी खूबसूरती से परिणीति की नाक को देख रहे हैं और इनकी केमिस्ट्री कमाल की लग रही है।

तीसरी फोटो में दोनों ने गलियारों में बैठकर रॉयल अंदाज में पोज दिया है और उनकी बॉन्डिंग साफ तौर पर नजर आ रही है। आखिरी फोटो में दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामा हुआ है, जिसमें उन्होंने एक दूसरे को खूबसूरत रिंग्स पहनाई है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @parineetichopra

दिल्ली के कपूरथला हाउस में आयोजित हुआ यह कार्यक्रम बॉलीवुड थीम पर बेस्ड था। जिसमें कई अभिनेता और राजनेताओं ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई।

डिजाइनर आउटफिट में आए नजर

कपिल की सगाई से पहले ही यह खबरें सामने आ रही थी कि दोनों साथ ही पसंद है और इस बात की झलक उनकी सगाई के दौरान देखने को भी मिली जब दोनों ने मैचिंग रंग का व्हाइट आउटफिट पहना हुआ था। परिणीति ने एक सफेद रंग की कुर्ती पहनी थी, जिसपर खूबसूरत मोतियों से वर्क किया गया था और राघव ने पवन सचदेव की अचकन अचकन हुए दिखाई दिए।

केजरीवाल ने दी बधाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कपल की तस्वीरों को पोस्ट करते हुए उन्हें नए सफर की शुरुआत करने की बधाई दी है। उन्होंने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह राघव चड्ढा को गले लगा रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में कपल को पोज देते हुए देखा जा सकता है। दोनों की सगाई से खरीदी रिवाजों के अनुसार हुई है और तस्वीरें शेयर करते हुए सीएम ने लिखा आप दोनों की ईश्वर की बनाई खूबसूरत जोड़ी हमेशा बनी रहे। जिंदगी के इस सफर की आप दोनों को बहुत शुभकामनाएं, आप हमेशा खुश रहें।

 

शामिल हुए ये मेहमान

कपिल की शादी में बॉलीवुड सितारों से ज्यादा राजनेताओं का बोलबाला रहा। यहां पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत पंजाब के सीएम भगवंत मान, कांग्रेस नेता पी चिदंबरम, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे समेत अन्य नेता शामिल हुए। वहीं परिणीति चोपड़ा की बहन प्रियंका भी सज धज कर कपूरथला हाउस पहुंची थी और मनीष मल्होत्रा को भी यहां पर देखा गया।

Parineeti Raghav Ring Caremony

Parineeti Raghav Ring Caremony


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News