MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

Pati Patni Aur Woh 2 में 3 एक्ट्रेस संग इश्क लड़ाएंगे आयुष्मान खुराना! फिल्म में हुई इस हसीना की एंट्री

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
आयुष्मान खुराना जल्दी अपनी कॉमेडी फिल्म पति पत्नी और वो 2 के साथ दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। सारा अली खान और वामिक गब्बी के बाद अब इस फिल्म में एक नई एक्ट्रेस की एंट्री हुई है।
Pati Patni Aur Woh 2 में 3 एक्ट्रेस संग इश्क लड़ाएंगे आयुष्मान खुराना! फिल्म में हुई इस हसीना की एंट्री

बॉलीवुड एक्टर और सिंगर आयुष्मान खुराना अपनी वर्सेटाइल फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच काफी मशहूर हैं। उनके आने वाले हर प्रोजेक्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। इसी तरह से उनकी फिल्म पति-पत्नी और वो 2 को लेकर भी चर्चा चल रही है।

इस फिल्म के नाम से ही जाहिर है कि इसमें दर्शकों को जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिलने वाली है। अब यह फिल्म अपनी स्टार कास्ट को लेकर चर्चा में है। अब आ रही जानकारी के मुताबिक इस फिल्म में तीसरी एक्ट्रेस की एंट्री हो चुकी है। आयुष्मान के साथ रोमांस फरमाती हुई दिखाई देने वाली हैं।

पति पत्नी और वो 2 में नई एक्ट्रेस

सबसे पहले तो आपको बता दें कि यह साल 2019 में आई कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, भूमि पेडनेकर की फिल्म का सीक्वल है। मेकर्स ने पूरी स्टार कास्ट को रिप्लेस कर दिया है और अब फिल्म में नए चेहरे दिखाई देने वाले हैं। लीड एक्टर के तौर पर आयुष्मान खुराना को लिया गया है और उनके साथ साल अली खान, वामीका गब्बी दिखाई देंगी।

अब सामने आ रही जानकारी के मुताबिक इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह भी नजर आने वाली हैं। उन्हें तीसरी हीरोइन की भूमिका निभाते हुए देखा जाने वाला है। अब तीन एक्ट्रेस की एंट्री से यह सामने आ रहा है कि इस कॉमेडी फिल्म में तीन लव स्टोरी पर्दे पर पेश की जाएगी। हालांकि जब तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं होता कुछ भी कहना मुश्किल है।

दूसरी बार कम करेंगे आयुष्मान-रकुल

यह पहली बार नहीं है जब रकुल प्रीत सिंह और आयुष्मान खुराना एक दूसरे के साथ काम कर रहे हैं। इसके पहले इन दोनों कलाकारों को साल 2022 में फिल्म डॉक्टर जी में साथ काम करते हुए देखा गया था। अब बताया जा रहा है कि पति-पत्नी और वो पार्ट 2 में आयुष्मान तीनों के साथ इश्क लड़ाते दिखाई देंगे।

कब रिलीज होगी फिल्म Pati Patni aur woh 2

इस कॉमेडी फिल्म की रिलीज को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल इस फिल्म के लिए कास्ट फाइनल की जा रही है और जल्द ही शूटिंग शेड्यूल कंफर्म किया जाएगा। दर्शकों के लिए यह फिल्म अगले साल के सेकंड हाफ में सिनेमाघरों में रिलीज की जा सकती है।