MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

वेट लॉस के बाद बदले-बदले लुक में दिखे करण जौहर, ट्रांसफॉर्मेशन देख हैरान हुए फैंस

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
करण जौहर आए दिन डिज़ाइनर कपड़ों में नजर आते हैं। इसके अलावा, वह अपने लुक को लेकर भी काफी सीरियस रहते हैं, जिसका एग्जांपल सोशल मीडिया के जरिए हम सभी को देखने को मिलता ही है।
वेट लॉस के बाद बदले-बदले लुक में दिखे करण जौहर, ट्रांसफॉर्मेशन देख हैरान हुए फैंस

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म मेकर करण जौहर आए दिन अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर मीडिया में चर्चा का विषय बने रहते हैं। हालांकि, कुछ समय से वह एक्टिव नजर नहीं आ रहे हैं, इसके बावजूद फिल्मों में वह नए-नए चेहरे को चांस दे रहे हैं। इसी बीच उनका एक नया लुक नजर आया है, जिसे देखकर फैंस काफी हैरान हो गए हैं। उनका यह लेटेस्ट लुक फिलहाल सुर्खियों में बना हुआ है।

करण जौहर आए दिन डिज़ाइनर कपड़ों में नजर आते हैं। इसके अलावा, वह अपने लुक को लेकर भी काफी सीरियस रहते हैं, जिसका एग्जांपल सोशल मीडिया के जरिए हम सभी को देखने को मिलता ही है।

वेट लॉस

इतनी उम्र होने के बाद भी उन्होंने अपनी फिटनेस को बरकरार रखा है। हालांकि, लेटेस्ट फोटो में उनका वेट लॉस नजर आ रहा है, जिसमें उनके साथ पिछले काफी लंबे समय तक चर्चा में रहे समय रहना के साथ एक फोटो वायरल हो रही है। जिसमें दोनों साथ में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। करण जौहर की बात करें, तो फोटो में ग्रे कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं। उनके ट्रांसफॉर्मेशन को देख लोग तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं। वह पहले से बहुत ही ज्यादा पतले नजर आ रहे हैं।

यूजर्स ने किया कमेंट

यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि करण जौहर के साथ क्या हो गया? एक यूजर ने लिखा, “पहले तो वह अच्छे थे, पता नहीं उन्हें वजन कम करने और कुपोषित दिखने का क्या चस्का है।” जबकि एक तीसरे यूज़र ने लिखा कि, “पता नहीं, मुझे ऐसा लगता है कि यह सिर्फ लुक्स का बदलाव नहीं है, वह बीमार हो सकते हैं या फिर किसी चीज़ से गुजर रहे हों।”

अपकमिंग प्रोजेक्ट

करण जौहर के फिल्मी करियर की बात करें, तो उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपर डुपर हिट फिल्में प्रोड्यूस की हैं, जिनमें उन्होंने कई हीरो-हीरोइन को लॉन्च भी किया है, जो आजकल इंडस्ट्री में बड़ा चेहरा बन चुके हैं। फिलहाल 2 साल से वह इंडस्ट्री से दूर हैं। हालांकि बहुत ही जल्द उनकी मूवी रिलीज होने वाली है, जिनमें सरज़मीन, धड़क 2, हम बाउंड और आप जैसा कोई नहीं शामिल है।