साहित्यकार अरूणाभ सौरभ की काव्य कृति आद्य-नायिका का मंचन, यक्षिणी के माध्यम से स्त्री विमर्श की पड़ताल

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान, भोपाल (Regional College For Education Research and Technology) के सेवा पूर्व शिक्षक प्रशिक्षुओं के लिए नाट्य कार्यशाला और प्रदर्शन के तहत नाट्य प्रस्तुति ‘आद्य-नायिका’ का मंचन किया गया। श्यामला हिल्स स्थित कॉलेज के सभागार में सफलतापूर्वक मंचित नाटक ‘आद्य नायिका’ का लेखन डॉ.अरुणाभ सौरभ और निर्देशन निलेश दीपक ने किया है। प्रस्तुति बी.एस.सी बी.एड छठे सेमेस्टर के क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान के विद्यार्थियों की रही और जिसे हिंदी रंगभूमि नई दिल्ली के सहयोग से किया गया।

ये भी देखिये – इन कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, जुलाई से मिलेगा सातवें वेतनमान का लाभ, वेतन में भी वृद्धि

साहित्यकार अरूणाभ सौरभ की काव्य कृति आद्य-नायिका का मंचन, यक्षिणी के माध्यम से स्त्री विमर्श की पड़ताल


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।