Prabhas Marriage Venue: पैन इंडिया स्टार प्रभास समय अपनी आने वाली फिल्म आदिपुरुष को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में वह कृति सेनन के साथ दिखाई देने वाले हैं और राघव की भूमिका में नजर आएंगे। प्रभास का नाम इंडस्ट्री के मोस्ट हैंडसम और एलिजिबल बैचलर की टॉप लिस्ट में शामिल है और फैंस हमेशा ही उनकी शादी को लेकर चर्चा में बने रहते है। जब भी उनसे इस बारे में सवाल पूछा जाता है, वह चुप रहते हैं लेकिन इस बार उन्होंने जवाब देकर फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।
ये होगा Prabhas Marriage Venue
एक्टर की मच अवेटेड फिल्म फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है और फिल्म देखने के लिए फैंस बेताब दिखाई दे रहे हैं। कुछ दिनों पहले उनका नाम फिल्म में सीता की भूमिका निभा रही एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ जोड़ा गया था। लेकिन दोनों ने इन खबरों को खारिज कर दिया था। जब एक्टर से शादी को लेकर सवाल किया गया और पूछा गया कि वह शादी कब करेंगे, तो उन्होंने जवाब देते हुए यह तो नहीं बताया कि शादी कब करेंगे लेकिन यह जरूर बता दिया है कि कहां करेंगे।
View this post on Instagram
एक्टर ने बताया है कि वह तिरुपति में अपनी शादी करेंगे और यह सुनने के बाद फैंस के चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल आ गई है। अब वेडिंग वेन्यू पता करने के बाद फैंस ये जाना चाहते हैं कि आखिरकार उनका यह चहेता सितारा कब और किससे शादी करने वाला है। हालांकि, इस बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
फैंस से किया वादा
ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान प्रभास ने अपने फैंस से एक और वादा किया है और कहा है कि वह हर साल 2 से 3 फिल्में करेंगे। फिलहाल दर्शकों को उनकी फिल्म आदिपुरुष का बेसब्री से इंतजार है। ओम राउत के निर्देशन में बनाई गई यह फिल्म 16 जून को 5 भाषाओं में देशभर में रिलीज की जाएगी। फिल्म की स्टार कास्ट को जबरदस्त तरीके से प्रमोशन में जुटा हुआ देखा जा रहा है। प्रभास ने जहां रिलीज से पहले तिरुपति मंदिर में दर्शन किए हैं, तो वहीं कृति सेनन पंचवटी सीता मंदिर में मत्था टेकने के लिए पहुंची थी।