Priyanka Chopra arrived India: पति Nick Jonas और बेटी के साथ इंडिया पहुंची प्रियंका, महंगे जूतों ने खींचा फैंस का ध्यान

Diksha Bhanupriy
Published on -

Priyanka Chopra arrived India Photos: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक का सफर तय कर ग्लोबल एक्ट्रेस बन चुकी प्रियंका चोपड़ा अपनी बहन परिणीति चोपड़ा की शादी की खबरों के बीच पति निक जोनास और बेटी मालती के साथ इंडिया पहुंच चुकी हैं।

देखें Priyanka Chopra arrived India तस्वीरें

प्रियंका चोपड़ा को मुंबई एयरपोर्ट पर अपने पूरे परिवार के साथ स्पॉट किया गया। यह पहली बार था जब इंडियन पैपराजी ने मालती मैरी की तस्वीरें अपने कैमरा में कैद की है।

Priyanka Chopra arrived India

एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही एक्ट्रेस ने वहां खड़े सभी लोगों का अभिवादन किया और अपने पूरे परिवार के साथ पोज भी दिए। इस दौरान वो पिंक कलर के हाई थाई कट स्कर्ट और टॉप में नजर आई और नन्ही मालती को ग्रे कलर की फ्रॉक में देखा गया।

बहन की शादी के लिए आई प्रियंका चोपड़ा

वह इंडिया क्यों पहुंची है फिलहाल इस बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट में यह कहा जा रहा है कि वह अपनी फिल्म सिटाडेल के प्रमोशन के लिए यहां पर आई हैं।

Priyanka Chopra arrived India

वहीं कुछ खबरों में इस बात का दावा किया जा रहा है कि उनकी बहन परिणीति चोपड़ा आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं और इन्हीं तैयारियों के लिए वह इंडिया आई हैं। हालांकि, ऑफिशियल कन्फर्मेशन होने तक फैंस को इंतजार करना पड़ सकता है।

क्यूट मालती ने जीता दिल

अपने माता और पिता के साथ इंडिया पहुंची मालती अपने क्यूट अंदाज से वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीतती नजर आई। सुंदर सी फ्रॉक में अपनी मां की गोद में वो भी कैमरा की तरफ निहार रही थी।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इस दौरान निक जोनास को ब्लू हूडी और जींस में कैजुअल लुक में देखा गया। इसके साथ उन्होंने ऑरेंज कलर की कैप लगाई हुई थी और व्हाइट स्नीकर्स में वह हैंडसम लग रहे थे।

प्रियंका ने पहने इतने महंगे जूते

पीसी को वैसे भी अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए पहचाना जाता है और वह हमेशा ही ट्रेंड सेटर के रूप में नजर आती हैं। एयरपोर्ट पर उनका लुक पिंक कलर के को ऑर्ड सेट में काफी शानदार लग रहा था। इसके साथ उन्होंने हाफ ओपन हेयर रखे थे और ब्लैक शेड्स कैरी किए थे।

एक्ट्रेस का ओवरऑल लुक बहुत ही प्यारा था लेकिन सबसे ज्यादा जो चीज ध्यान देने वाली थी वह थे एक्ट्रेस के स्नीकर्स जो उनके इस पूरे लुक को परफेक्ट बना रहे थे।

Priyanka Chopra arrived India

एक्ट्रेस ने जो स्नीकर्स पहने थे वह Chloe ब्रांड के हैं और इनका नाम कैरोलीन डेनरवॉड नामा है। इनकी कीमत 891 यूएस डॉलर है जो भारतीय रुपयों के 73,238 रुपए हैं।

प्रियंका चोपड़ा की अपने परिवार के साथ एयरपोर्ट पर ली गई ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। हर कोई इनकी तारीफ करता हुआ नजर आ रहा है।

सुर्खियों में हैं एक्ट्रेस

पीसी इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है क्योंकि हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। अपने बयान में प्रियंका ने बताया है कि आखिरकार उन्होंने बॉलीवुड छोड़कर विदेश जाने का फैसला क्यों लिया और वह हॉलीवुड का हिस्सा क्यों बन गई।

प्रियंका ने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि इंडस्ट्री में उनके खिलाफ साजिश रची जाने लगी थी। उनकी लोगों से दुश्मनी हो गई थी और लोगों ने उन्हें काम देना बंद कर दिया था। वह इन सब चीजों से परेशान हो गई थी और इन्हें बढ़ाना नहीं चाहती थी। अपने साथ हुआ यह बर्ताव उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा था और वह कुछ नया तलाश कर रही थी।

एक्ट्रेस ने बताया कि इस दौरान उन्हें अमेरिका में एक म्यूजिक एल्बम में काम करने का ऑफर मिला। उन्हें लगा कि ये अच्छा मौका है और उन्हें कर लेना चाहिए और उन्होंने विदेश जाने का फैसला लिया। वहां पहुंचने के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री में उनका करियर बेहतरीन नहीं बन सका लेकिन जब उन्होंने एक्टिंग में हाथ आजमाया तो धीरे-धीरे वह पॉपुलर फिल्मों और सीरीज का हिस्सा बन गई।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News