प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) बॉलीवुड नहीं बल्कि ग्लोबल एक्ट्रेस बन चुकी हैं। बॉलीवुड से हॉलीवुड में कदम रखने के बाद उन्हें कई शानदार फिल्मों में काम करते हुए देखा गया। एक्ट्रेस ने हर जगह अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है और दर्शकों की फेवरेट बन गई हैं। लंबे समय से उन्हें किसी बॉलीवुड फिल्म में काम करते हुए नहीं देखा गया है लेकिन अब वह धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं।
प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर धांसू कमबैक करने वाली हैं। उन्हें साउथ के दिग्गज फिल्म मेकर एसएस राजामौली की फिल्म में एक्टर महेश बाबू के साथ देखा जाने वाला है। ग्लोबट्रोटर नाम की यह फिल्म बीते कुछ दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई है। अब इस फिल्म से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। इसमें वह बिल्कुल एक्शन अवतार में नजर आ रही हैं। उनका यह लुक तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ग्लोबट्रोटर से प्रियंका का फर्स्ट लुक वायरल (Priyanka Chopra)
लंबे समय से प्रियंका बॉलीवुड की फिल्मों से दूर है लेकिन अब लग रहा है कि वह दमदार वापसी के लिए तैयार है। फिल्म से उनका फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया गया है। एक्ट्रेस ने इसे अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से शेयर किया है। इसमें वह पीली साड़ी पहने हाथों में बंदूक लिए एक्शन करती नजर आ रही हैं।
She’s more than what meets the eye… say hello to Mandakini. #GlobeTrotter@ssrajamouli @urstrulyMahesh @mmkeeravaani @SriDurgaArts @SBbySSK @PrithviOfficial pic.twitter.com/3KqKnb2D5h
— PRIYANKA (@priyankachopra) November 12, 2025
पोस्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा वह देखने में जितनी खूबसूरत है उससे कई गुना… मिलिए मंदाकिनी से और नमस्ते कहिए। एक्ट्रेस के कैप्शन से जाहिर है की फिल्म में उनके किरदार का नाम मंदाकिनी होने वाला है। साड़ी पहनी हुई यह मंदाकिनी कोई कोमल कली नहीं बल्कि खतरनाक एक्शन करने वाली रहने वाली है।
बढ़ी फैंस की एक्साइटमेंट
फिल्म से प्रियंका का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं। महेश बाबू की फिल्मों का दर्शकों को वैसे भी इंतजार रहता है और अब इसमें प्रियंका चोपड़ा का होना उत्साह को और भी बढ़ा रहा है। बता दे की एक्ट्रेस से पहले पृथ्वीराज सुकुमार का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है। वह भी इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे।
कब आएगी ग्लोबट्रोटर
15 नवंबर को एसएस राजामौली में हैदराबाद में फिल्म को लेकर एक मेगा इवेंट का आयोजन किया है। इसमें दिल से जुड़े हुए जरूरी अपडेट दिए जाने वाले हैं। फिलहाल इस फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि यह अगले साल दुनिया भर के सिनेमाघर में रिलीज की जाएगी। फैंस रिलीज डेट जानने और फिल्म देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।





