Pushpa 2 Review: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की शानदार फिल्म ‘पुष्पा 2’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। इस फिल्म के पहले पार्ट ने जो धमाल मचाया था। उसे देखने के बाद दूसरा हिस्सा देखने के लिए हर कोई बेकरार था। दर्शकों की यह बेकरारी अब तारीफ में बदलती हुई नजर आ रही है। आज सिनेमाघर में यह फिल्म रिलीज हो चुकी है और पुष्पराज वाइल्ड फायर बनकर लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो गया है।
अल्लू अर्जुन की इस मोस्ट अवेटेड मूवी ने रिलीज होने से पहले ही वर्ल्डवाइड एडवांस टिकट के मामले में 100 करोड़ की कमाई कर ली थी। अपनी रिलीज के बाद अब ये बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती दिखाई दे रही है। ‘पुष्पा द रूल’ को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। चलिए हम आपको बताते हैं कि फिल्म की कहानी कैसी है और दर्शकों का रिस्पांस कैसा आ रहा है।
दमदार है Pushpa 2 की कहानी
‘पुष्पा द राइज’ में हम सब ने देखा था कि पुष्पाराज यानी कि अल्लू अर्जुन लाल चंदन की तस्करी के सिंडिकेट का मुख्य बन जाता है। वह अपनी प्रेमिका श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना से शादी भी कर लेता है। हालांकि, अपनी शादी के पहले वह इंस्पेक्टर भंवर सिंह शेखावत यानी फहद फासिल को अपना नया दुश्मन बना लेता है। अब ‘पुष्पा द रूल’ में इसी बदले की कहानी को दिखाया गया है।
फिल्म की शुरुआत में पुष्पाराज की जोरदार एंट्री दिखाई गई है। अल्लू अर्जुन ने अपने एक्शन का जबरदस्त जलवा स्क्रीन पर बिखेरा है। दूसरी तरफ फहाद फासिल और तारक पोनप्पा ने विलेन का किरदार बखूबी निभाया है। दोनों को अपने पुराने हिसाब का बदला लेने के लिए षड्यंत्र रचते हुए देखा जा सकता है। इस बार चंदन की यह कालाबाजारी नेशनल से इंटरनेशनल लेवल पर पहुंच चुकी है। 3 घंटे की फिल्म फुलऑन एंटरटेनमेंट दे रही है और दर्शकों का दिल जीत रही है।
एक्शन, सिनेमेटोग्राफी और डायलॉग
सुकुमार को साउथ इंडस्ट्री का दिग्गज डायरेक्टर कहा जाता है। ‘पुष्पा 2’ के जरिए उन्होंने इस बात को एक बार फिर सच साबित कर दिया है। फिल्म में कलाकारों का एक्शन और डायलॉग कमाल के हैं। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी और वीएफएक्स इंप्रेसिव है। धमाकेदार म्यूजिक और गाने हर किसी का दिल जीत रहे हैं।
फैंस ने जमकर की तारीफ
‘पुष्पा 2’ देखने के बाद फैंस फिल्म की कहानी और किरदारों की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर कहा ‘अल्लू अर्जुन की स्क्रीन प्रेजेंस बहुत ही शानदार है।’ एक ने डायरेक्ट सुकुमार के फिल्म के विजन को अच्छा बताया और अल्लू अर्जुन की परफॉर्मेंस को बेस्ट कहता नजर आया।
फिल्म देखकर थिएटर से बाहर निकल रहे लोगों की खुशी साफ तौर पर झलक रही है। ऐसे ही एक युवक ने कहा ‘फायर नहीं पुष्पा वाइल्ड फायर है। अल्लू अर्जुन की एंट्री से लेकर रश्मिका मंदाना का जलवा सब कुछ कमाल का है।’ एक फैन का कहना था कि ‘पुष्पा 2 पहले सीजन से ज्यादा धमाकेदार है।’ एक फैन ने पुष्पा 2 के हर शॉट को कमाल का बताया है।
#OneWordReview…#Pushpa2: MEGA-BLOCKBUSTER.
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️½
Wildfire entertainer… Solid film in all respects… Reserve all the awards for #AlluArjun, he is beyond fantastic… #Sukumar is a magician… The #Boxoffice Typhoon has arrived. #Pushpa2Review#Sukumar knows well… pic.twitter.com/tqYIdBaPjq— taran adarsh (@taran_adarsh) December 4, 2024
एक लड़की ने कहा ‘कैसे बताऊं, क्या फीलिंग है बहुत ही धमाकेदार और जानदार फिल्म है। सीक्वल देखने के बाद अब तीसरे पार्ट का इंतजार बढ़ गया है।’ एक युवती ने तो यह कह दिया कि उसने आज तक ऐसी फिल्म नहीं अच्छी है। एक लड़के का कहना था कि ‘अभी मन नहीं भरा है वापस से फिल्म देखूंगा।’ फिल्म आज ही रिलीज हुई है और पहले ही दिन से जबरदस्त रिस्पांस मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। पहले दिन की कमाई रिकॉर्ड तोड़ होने का अंदाजा भी लगाया जा रहा है। अब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के किन रिकॉर्ड्स को तोड़ती है, यह देखने वाली बात होगी।