राजामौली की 1000 करोड़ की बजट वाली फिल्म SSMB29 में हो सकती है आर. माधवन की एंट्री, बनेंगे सबसे खतरनाक ‘शैतान’!

SS Rajamouli की 1000 करोड़ की मेगा बजट फिल्म SSMB29 अब और भी जबरदस्त होने वाली है। महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा के बाद अब आर. माधवन की एंट्री ने फिल्म का एक्साइटमेंट और बढ़ा दिया है। वो इसमें एक बेहद पॉवरफुल निगेटिव रोल में दिखेंगे, जो फिल्म का सबसे बड़ा ट्विस्ट साबित हो सकता है।

RRR जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद SS राजामौली अब अपनी अगली फिल्म SSMB29 पर काम कर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट को भारतीय सिनेमा का अब तक का सबसे महंगा प्रोजेक्ट कहा जा रहा है, जिसका बजट 1000 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म में लीड रोल में महेश बाबू होंगे, जबकि प्रियंका चोपड़ा को एक निगेटिव किरदार में कास्ट किया गया है। लेकिन अब एक और धमाकेदार अपडेट आया है आर. माधवन इस फिल्म में जबरदस्त रोल निभाते नजर आएंगे।

दरअसल हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर. माधवन को इस फिल्म में एक शक्तिशाली विलेन के रूप में कास्ट किया गया है। फिल्म में उनका किरदार सिर्फ खलनायक नहीं होगा, बल्कि पूरी स्टोरीलाइन पर उसका सीधा असर होगा। अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ में अपने डरावने और खतरनाक किरदार से लोगों को दहला देने के बाद, अब माधवन SSMB29 में अपने उसी इमेज को और आगे ले जाने वाले हैं। फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, माधवन का रोल न सिर्फ नेगेटिव है बल्कि इमोशन और एक्शन से भरपूर होगा। राजामौली की फिल्मों में विलेन जितना मजबूत होता है, कहानी उतनी ही दमदार बनती है। ऐसे में माधवन की एंट्री को फिल्म की बड़ी जीत माना जा रहा है। अभी इस खबर पर मेकर्स की ओर से कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं आया है, लेकिन फिल्मी गलियारों में इस पर जोरदार चर्चा है।

राजामौली की SSMB29 बनेगी इंडिया की सबसे बड़ी फिल्म

दरअसल राजामौली अपनी हर फिल्म को एक मेगा विजन के साथ बनाते हैं, और SSMB29 भी इससे अलग नहीं है। फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर रिलीज करने की प्लानिंग है। इसके लिए शूटिंग भारत के साथ-साथ दुनियाभर की लोकेशंस पर होगी। फिल्म की कुछ शूटिंग ओडिशा और हैदराबाद में हो चुकी है, जहां एक भव्य सेट भी तैयार किया गया था। इस प्रोजेक्ट से ऑस्कर विनिंग म्यूजिक डायरेक्टर MM कीरावाणी भी जुड़ चुके हैं। फिल्म में तकनीक, वीएफएक्स और स्टोरी तीनों को वर्ल्ड क्लास लेवल पर तैयार किया जा रहा है। यह फिल्म सिर्फ एक पैन इंडिया फिल्म नहीं होगी, बल्कि पैन वर्ल्ड रिलीज के लिए प्लान की जा रही है। खबरों के मुताबिक, फिल्म 2027 में बड़े स्केल पर रिलीज होगी।

SSMB29 से नाना पाटेकर ने क्यों कर दिया किनारा?

वहीं एक और चौंकाने वाली खबर ये है कि इस फिल्म में नाना पाटेकर को भी रोल ऑफर हुआ था। उन्हें फिल्म में महेश बाबू के पिता का रोल निभाने के लिए अप्रोच किया गया था, और इसके लिए उन्हें 15 दिन की शूटिंग के बदले 20 करोड़ रुपये दिए जा रहे थे। लेकिन नाना पाटेकर ने इस रोल को यह कहकर मना कर दिया कि वो इस तरह के किरदार में खुद को कंफर्टेबल महसूस नहीं करते। अब देखना ये होगा कि महेश बाबू के पिता का ये अहम किरदार किसे मिलता है। मेकर्स इस रोल को लेकर बेहद सोच-समझकर फैसला लेना चाहते हैं क्योंकि यह कैरेक्टर फिल्म की इमोशनल डेप्थ को तय करेगा।


About Author
Ronak Namdev

Ronak Namdev

मैं रौनक नामदेव, एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मैंने अपनी शिक्षा DCA, BCA और MCA मे पुर्ण की है, तो तकनीक मेरा आधार है और लेखन मेरा जुनून हैं । मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का ।

Other Latest News