Bollywood Stories: दुनिया भर में फैली एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बीच भारतीय फिल्म इंडस्ट्री यानी बॉलीवुड एक ऐसी जगह है जिसने न सिर्फ हमारे देश बल्कि दुनिया भर को बेहतरीन सितारे दिए हैं। पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाले एक्टर और एक्ट्रेस हो या फिर अपनी मधुर आवाज से लोगों को दीवाना बना देने वाले सिंगर्स, बॉलीवुड हर पैमाने पर खरा उतरा है और लोगों का सालों से मनोरंजन करता आ रहा है।
पुराने दौर से लेकर अब तक इंडस्ट्री के जितने भी सितारे हुए हैं। वह हमेशा से ही अपने फिल्मी प्रोजेक्ट के साथ-साथ पर्सनल जिंदगी और अपने लिए गए कुछ फैसलों के लिए मशहूर रहे हैं। किसी की मैरिड लाइफ चर्चाओं का हिस्सा बनी है तो किसी के अफेयर खूब सुर्खियों में रहे हैं। इन सब के अलावा कुछ सितारों ने ऐसी चीज भी की है जिसे जानने के बाद कोई भी हैरान हो सकता है। आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ खास फिल्मों से जुड़े अनसुने किस्से सुनाते हैं जो आपने कभी नहीं सुने होंगे।
पहला किसिंग सीन
बॉलीवुड इंडस्ट्री के पुराने दौर से लेकर आज के दौर तक फिल्मों में कई तरह के बदलाव देखने को मिले हैं। अब जहां एक्ट्रेस का अवतार बोल्ड और ब्यूटीफुल बताया जाता है तो वूमेन सेंटर्ड फिल्में भी बनने लगी है। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब पर्दे पर कोई भी अतरंगी सीन बहुत सोच समझकर पेश किया जाता था। कई कलाकार इन्हें करने में झिझकते थे और कुछ इन्हें बेबाकी से पर्दे पर उतार दिया करते थे। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन दशकों से चली आ रही बॉलीवुड इंडस्ट्री का पहला किसिंग सीन साल 1993 में आई फिल्म करमा में फिल्माया गया था। देविका रानी और हिमांशु रॉय के बीच हुआ यह सीन काफी फेमस हुआ था। असल जिंदगी में यह दोनों सितारे पति-पत्नी थे।
कौन बनने वाला था गब्बर
‘शोले’ भारतीय सिनेमा की एक ऐसी फिल्म है जो सालों बाद भी दर्शकों के बीच चर्चा का हिस्सा रहती है। इस फिल्म में गब्बर के किरदार में अमजद खान को देखा जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन फिल्म के लेखक जावेद अख्तर को अमजद खान की हल्की आवाज पसंद नहीं आई थी और वह डैनी डेन्जोंगपा को यह किरदार देना चाहते थे। एक्टर के मना करने के बाद यह रोल अमजद की झोली में आ गया। उन्होंने इस किरदार को इतनी शिद्दत से पर्दे पर पेश किया कि आज भी गब्बर का नाम आने पर उनका चेहरा लोगों के सामने आ जाता है।
गर्लफ्रेंड और फिर मां बनी वहीदा
वहीदा रहमान और अमिताभ बच्चन ने एक दूसरे के साथ कई फिल्मों में काम किया है। आपको बता दें कि वहीदा इकलौती ऐसी एक्ट्रेस रही हैं जिन्होंने अमिताभ बच्चन की गर्लफ्रेंड से लेकर मां तक का किरदार निभाया है। ‘अदालत’ और ‘धर्मा’ जैसी फिल्मों में जहां उन्हें अमिताभ की गर्लफ्रेंड के किरदार में देखा गया था तो ‘त्रिशूल’ और ‘कुली’ में वह उनकी मां के अवतार में नजर आई।
3 भाषाओं मुगल-ए-आजम
‘मुगल-ए-आजम’ बॉलीवुड की ऐतिहासिक फिल्मों में से एक है। इसे आज भी शानदार फिल्मों की श्रेणी में गिना जाता है। आपको बता दें कि इस फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और इंग्लिश में भी फिल्माया गया था। हालांकि, तमिल में यह फ्लॉप साबित हुई और इंग्लिश में फिल्म हिंदी फिल्म का भी बुरा हश्र हुआ। हालांकि, हिंदी में इस फिल्म ने जो कमाल दिखाया वह आज भी दर्शकों के बीच लोकप्रिय है।
अंधविश्वासी हुए राज कपूर
राज कपूर की गिनती बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में होती है। एक समय ऐसा था जब लोगों के दीवाने हुआ करते थे। 1978 में उनकी फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था। हालांकि, अपनी फिल्म की सफलता के लिए राज कपूर ने जो किया था उसने सभी को हैरान कर दिया था। उन्हें यह अंधविश्वास हो गया था कि अगर वह शराब नहीं पियेंगे और मांसाहारी भोजन त्याग देंगे तो उनकी फिल्म सफल हो जाएगी। इस बात को अपनाया भी और यह सारी चीजें छोड़ दी। उनके साथ इस फिल्म में शशि कपूर और जीनत अमान जैसे कलाकारों को देखा गया था।