पैन इंडिया सुपरस्टार रजनीकांत एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर सालों से राज करते आ रहे हैं। उन्होंने बॉलीवुड से लेकर कन्नड़, तेलुगू, मलयालम भाषा की फिल्मों में काम किया है। अपने 50 सालों के करियर में उन्होंने 160 से ज्यादा बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। वो जब भी बड़े पर्दे पर आते हैं अपने एक्शन और एक्टिंग से फैंस को दीवाना बना देते हैं।
12 दिसंबर 2025 यानी आज थलाइवा का जन्मदिन है। वह 75 साल के हो चुके हैं लेकिन आज भी अपने लुक्स और एक्शन से युवाओं को मात देने का काम करते हैं। फिल्मों में वह अभी भी एक्टिव है और लोगों का दिल जीतने का काम कर रहे हैं। एक समय ऐसा था जब वह महीने का 750 रुपए कमाते थे। वहीं अब वो करोड़ों के मालिक हैं। चलिए इस बारे में जानते हैं।
कभी बस कंडक्टर तो कभी कुली
पूरी इंडस्ट्री जिस मेगास्टार को आज थलाइवा के नाम से पहचानती है। वह कभी बस कंडक्टर हुआ करते थे। हालांकि यहां भी वह किसी स्टार से कम नहीं थे। उनका टिकट काटने का अंदाज इतना खास था कि उनकी बस में बैठने के लिए लोग लाइन लगाया करते थे। किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि बस में लगने वाली यह लाइन एक दिन सिनेमाघर तक पहुंच जाएगी।
शिवाजी राय गायकवाड जिन्हें हम रजनीकांत के नाम से पहचानते हैं, बेंगलुरु के एक साधारण मराठी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। घर की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने की वजह से उन्हें बहुत कम उम्र से ही काम करना पड़ा। कभी वह बस कंडक्टर बने तो कभी कुली और कारपेंटर का काम किया।
दोस्त ने किया प्रेरित
रजनीकांत अलग-अलग काम करके अपनी जिंदगी गुजार रहे थे तभी एक दिन उनकी जिंदगी में बड़ा मोड़ आया। उनके एक दोस्त राज बहादुर ने उन्हें मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट में दाखिला लेने के लिए प्रेरित किया। यहां एक्टिंग सिखते हुए रजनी ने तमिल भाषा पर अपनी पकड़ बनाई।
इस फिल्म में मिला मौका
एक्टर को डायरेक्टर के बालचंद्र ने अपूर्वा रागनगाल नाम की फिल्म में काम करने का मौका दिया। शुरुआत में उन्होंने विलेन के किरदार निभाए लेकिन भुवन ओरु केल्वी कुरी में जब उन्होंने हीरो की भूमिका निभाई तो लोगों ने बहुत पसंद किया। इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अलग-अलग इंडस्ट्री में काम करते हुए मेगास्टार बन गए।
करोड़ों के हैं मालिक
एक समय ऐसा था जब रजनीकांत 750 रुपए सैलरी लिया करते थे। वही अब वो फिल्म करने के लिए 200 करोड़ से ज्यादा की फीस वसूलते हैं। हाल ही में आई फिल्म कुली के लिए उन्हें 280 करोड रुपए दिए गए। एक्टर की कुल नेटवर्थ 400 से 500 करोड़ के बीच बताई जाती है।
जीते हैं लग्जरी जिंदगी
अपनी मेहनत और शानदार एक्टिंग की बदौलत रजनीकांत ने करोड़ों की संपत्ति खड़ी की है। वह बहुत लग्जरी लाइफ गुजारते हैं। चेन्नई में उनके पास एक आलीशान घर है जिसकी कीमत 35 करोड़ बताई जाती है। इसके अलावा उनके पास शानदार कार का कलेक्शन है। इसमें मर्सिडीज़-बेंज जी वैगन, लैंबॉर्गिनी, रोल्स रॉयस जैसे मॉडल मौजूद है।





