Fri, Dec 26, 2025

रजनीकांत की अमिताभ बच्चन के साथ पहली फिल्म , हेमा मालिनी बनी थीं रजनीकांत की बहन

Written by:Ronak Namdev
Published:
अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की यह फिल्म 1983 में बनी थी और उस साल की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। इस फिल्म में हेमा मालिनी, अमरीश पुरी और रीना रॉय प्रमुख किरदारों में थे।
रजनीकांत की अमिताभ बच्चन के साथ पहली फिल्म , हेमा मालिनी बनी थीं रजनीकांत की बहन

बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार कहे जाने वाले रजनीकांत ने फिल्म विट्टायम में साथ में काम किया। लेकिन इससे पहले भी दोनों ने 1983 में पहली बार साथ में काम किया था। यह फिल्म थी अंधा कानून। इस फिल्म में उनके साथ ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने भी काम किया था। 1983 में टी. रामा राव द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म अंधा कानून, जिसमें रजनीकांत और अमिताभ बच्चन ने अपने किरदार निभाए, रजनीकांत की पहली हिंदी फिल्म थी। इसमें उन्होंने बहुत कम डायलॉग बोले थे, फिर भी उनकी मौजूदगी के कारण यह फिल्म उस समय दर्शकों की पसंद बानी।

बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन और दक्षिण भारत के सुपरस्टार कहे जाने वाले रजनीकांत की यह पहली फिल्म थी, जिसमें दोनों ने साथ काम किया था। वहीं, यह रजनीकांत की भी पहली हिंदी फिल्म थी। यह फिल्म 1983 में रिलीज़ हुई थी, जिसे टी. रामा राव ने निर्देशित किया था। अंधा कानून एक तमिल फिल्म साटम ओरू इरूतरई नामक मूवी की हिंदी रीमेक थी जो कि इससे 2 साल पहले 1981 में बनाई गई थी रीमिक्स होने के बावजूद यह फिल्म उसे समय की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बनी थी

अमरीश पुरी, रीना रॉय और हेमा मालिनी का भी था अहम किरदार

1983 में बनी फिल्म अंधा कानून में अगर मुख्य किरदारों की बात करें तो रीना रॉय, डैनी डेन्जोंगपा और अमरीश पुरी ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई थीं। वहीं, यह रजनीकांत की पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी। रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म में रजनीकांत के डायलॉग न के बराबर थे।

हेमा मालिनी के साथ नहीं था कोई रोमांटिक हीरो

1983 की टॉप हीरोइनों में से एक होने के बावजूद अंधा कानून पहली ऐसी फिल्म थी, जिसमें हेमा मालिनी के साथ कोई रोमांटिक हीरो नहीं था। उन्होंने इस फिल्म में हीरो की बहन का किरदार निभाया था। फिल्म में रोमांटिक रोल के लिए पहले परवीन बाबी को चुना गया था, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण वह देश के बाहर चली गई थीं। इसलिए रोमांटिक रोल के लिए रीना रॉय को साइन किया गया था।