Rajinikanth Love Story: 15 मिनट की मुलाकात में इस हसीना पर आ गया था थलाइवा का दिल, फिर 7 जन्मों के लिए थामा एकदूजे का हाथ

Diksha Bhanupriy
Published on -

Rajinikanth Love Story Hindi: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई प्रेम कहानियां ऐसी हैं जो बहुत ही चर्चित है। कुछ कहानियों को उनका मुकाम मिला तो कुछ अधूरी रह गई। वहीं कुछ ऐसी भी है जो पहली मुलाकात के बाद सात जन्मों के बंधन में हमेशा के लिए बंध गई। आज हम आपको एक ऐसे ही सुपरस्टार की बहुत ही सिंपल लेकिन इंटरेस्टिंग लव स्टोरी सुनाते हैं।

रजनीकांत एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री में अलग ही पहचान रखते हैं और अपनी एक्टिंग और स्टाइल के लिए दर्शकों के बीच बहुत फेमस हैं। देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में रजनीकांत के फॉलोअर्स रहते हैं जो उनकी हर स्टाइल और डायलॉग को कॉपी करते हुए दिखाई देते हैं। इतने लंबे समय से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करने के बावजूद भी आज भी उनका क्रेज दर्शकों के सिर से उतरा नहीं है और जब भी उनकी कोई फिल्म आती है लोग दीवाने हो जाते हैं।

लोगों के दिलों पर राज करने वाले सुपरस्टार रजनीकांत की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में तो सभी को जानकारी रहती है। लेकिन आज हम आपको एक्टर की पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक बात बताते हैं। फिल्मों में हमेशा ही लड़कियों का दिल धड़काने वाले इस एक्टर का दिल एक सिंपल सी लड़की पर फिसल गया था। प्यार में पड़े रजनीकांत ने सिर्फ 15 मिनट की मुलाकात के बाद उस लड़की को अपना जीवनसाथी बनाने की ठान ली थी। आज हम आपको उनकी प्रेम कहानी के बारे में बताते हैं।

यहां जानें Rajinikanth Love Story

सुपरस्टार रजनीकांत 72 साल के हो चुके हैं और आज भी अपनी बेहतरीन एक्टिंग और स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। युवाओं के बीच वह काफी पॉपुलर हैं। रजनीकांत का नाम सामने आने पर कोई भी यही सोचेगा की उनकी एक नहीं बल्कि कई प्रेम कहानियां होगी क्योंकि वो ऐसे सुपरस्टार हैं, जिनका हर कोई दीवाना है। उनकी प्रेम कहानी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है।

Rajinikanth Love Story

सुपरस्टार ने जब अपनी पत्नी लता को पहली बार देखा था तो सिर्फ 15 मिनट की मुलाकात में ही वह प्यार में पड़ चुके थे। उनकी पत्नी बहुत ही सादगी से रहना पसंद करती थी और इसी बात ने एक्टर का दिल जीत लिया था। आपको बता दें कि उनकी वाइफ एक फिल्म प्रोड्यूसर है।

इंटरव्यू में रजनीकांत को हुआ प्यार

1975 में जब रजनीकांत की उम्र 25 साल की थी तब उन्हें अपना पहला ब्रेक 1 तमिल मूवी में मिला था। अपूर्व रगांगल नामक इस फिल्म में कमल हासन लीड रोल में थे और रजनीकांत को सिर्फ 15 मिनट का किरदार दिया गया था।

Rajinikanth Love Story

इसके बाद 1981 में जब रजनीकांत थिल्लू मुल्लू फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। उस दौरान उनके पास इंटरव्यू के लिए एक रिक्वेस्ट आई जो एक कॉलेज की मैगजीन की ओर से की गई थी। उनका इंटरव्यू उनकी पत्नी लता लेने के लिए आई थीं, जो उस समय कॉलेज में स्टूडेंट थीं।

Rajinikanth Love Story

रजनीकांत का इंटरव्यू लेने पहुंची लता के पास 15 मिनट का समय था और थलाइवा उन्हें देखते ही अपना दिल हार चुके थे। पहली मुलाकात में दोनों एक दूसरे के साथ काफी कंफर्टेबल थे और इंटरव्यू खत्म होते ही सुपरस्टार ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया।

लता ने दिया ऐसा रिएक्शन

रजनीकांत ने जैसे ही लता को प्रपोज किया वह हैरान हो गई लेकिन उन्होंने बड़ा ही लाजवाब रिएक्शन दिया। मुस्कुराते हुए उन्होंने एक्टर को कहा कि माता-पिता से बात करनी होगी। यह सुनकर थलाइवा सोच में पड़ गए कि आखिरकार पेरेंट्स मानेंगे या नहीं।

Rajinikanth Love Story

दोनों ने इस बात की जानकारी परिवार को दी और हर कोई इस रिश्ते से खुश नजर आया। इन्होंने 26 फरवरी 1981 को शादी कर ली जिसके बाद उनकी दो बेटियां हैं एक का नाम ऐश्वर्या है और उसकी बेटी सौंदर्या है। ऐश्वर्या फिल्म डायरेक्टर हैं और सौंदर्या ग्राफिक डिजाइनर, फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News