Rajinikanth Taking Retirement: इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहेंगे सुपरस्टार रजनीकांत? फैंस को नहीं हो रहा यकीन

Diksha Bhanupriy
Published on -

Rajinikanth Taking Retirement: रजनीकांत इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम हैं, जिन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है। साउथ इंडस्ट्री में तो उन्हें किसी भगवान की तरह पूजा जाता है और उनकी आने वाली हर फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। जब उनकी फिल्में रिलीज होती है तो थिएटर समेत पूरी इंडस्ट्री में अलग ही रौनक देखी जाती है। लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है, वह फैंस को उदास कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी जा रही है कि एक्टर फिल्म इंडस्ट्री से सन्यास ले सकते हैं। चलिए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

क्या Rajinikanth Take Retirement?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तमिल सुपरस्टार रजनीकांत लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनाई जा रही अपनी 171वीं फिल्म करने के बाद फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहने की योजना बना रहे हैं। तमिल फिल्म निर्माता मैसस्किन ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कनगराज के साथ बनाई जाने वाली फिल्म थलाइवा के करियर की आखिरी फिल्म हो सकती है। ये खबर सामने आने के बाद इंडस्ट्री में चर्चा का दौर शुरू हो चुका है।

Rajinikanth Taking Retirement

आग की तरह फैली रजनीकांत की खबर

निर्देशक ने जब इस बारे में जानकारी दी तो उनका बयान सोशल मीडिया पर तेजी से 12 होने लगा और प्रशंसकों ने इस पर विश्वास करने से इनकार कर दिया। लोगों का कहना है कि थलाइवा इस तरह का फैसला नहीं कर सकते हैं और कुछ लोग कह रहे हैं कि इस तरह की अफवाहों पर तुरंत ही विराम लगाया जाए।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajinikanth (@rajinikanth)

फैंस को नहीं हो रहा यकीन

खबरें सामने आने के बाद रजनीकांत के फैंस इस पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं कर पा रहे हैं। लोगों का कहना है कि रजनीकांत ने कभी भी संन्यास लेने की बात नहीं कही है और वह ऐसे ही किसी की बोली गई बात पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं करेंगे। रजनीकांत के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इस समय अपनी अगली फिल्म जेलर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। 72 साल के एक्टर को अपने करियर में हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम की कई सारी फिल्मों में काम करते हुए देखा जा चुका है और हर बार दर्शकों में दिल खोलकर प्यार देते हैं और करोड़ों लोगों के लिए भगवान से कम नहीं हैं।

Rajinikanth Taking Retirement


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News