MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

रजनीकांत की फिल्म कुली OTT पर दस्तक देने के लिए तैयार, जानें कब आर कहां होगी रिलीज?

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
रजनीकांत की फिल्म कुली ने बॉक्स ऑफिस पर 20 दिन में ही जबरदस्त कमाई कर इस साल की टॉप फिल्मों में जगह बनाई। लोकेश कनगराज निर्देशित यह मूवी इस दिन रिलीज होगी।
रजनीकांत की फिल्म कुली OTT पर दस्तक देने के लिए तैयार, जानें कब आर कहां होगी रिलीज?

सिनेमा की दुनिया में रजनीकांत एक अभिनेता हैं, जो करोड़ों दर्शकों के दिलों पर राज करती है। बस कंडक्टर के रुप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले रजनीकांत ने मेहनत, संघर्ष और अपनी अनोखी अदाकारी के दम पर खुद को दक्षिण भारतीय सिनेमा का सुपरस्टार बना लिया। उनकी फिल्मों में जो अंदाज, स्टाइल और एनर्जी की झलक मिलती है, उसने उन्हें फैंस ने थलाइवा का नाम दिया। शुरुआत में छोटे-छोटे रोल करने वाले एक्टर ने धीरे-धीरे अपनी पकड़ इतनी मजबूत की कि हर फिल्म उनकी एंट्री सीन से ही ब्लॉकबस्टर साबित होने लगी। यही वजह है कि जब उनकी कोई नई फिल्म आती है, तो दर्शकों में उसका अलग ही क्रेज देखने को मिलता है।

हाल ही में उनकी फिल्म कुली रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया है। फिल्म ने मात्र 20 दिनों में ही ऐसा कलेक्शन किया कि यह इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई।

मचाया धमाल

लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज के बाद से ही धमाल मचाया हुआ है। सिनेमाघरों में आते ही कुली ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत की। बता दें कि कुली का मुकाबला उसी दौरान रिलीज हुई बड़े बजट की फिल्म वॉर 2 से था, लेकिन दर्शकों का प्यार और रजनीकांत की स्टार पॉवर इतनी भारी पड़ी। रजनीकांत के किरदार ने फिर से यह साबित कर दिया कि उम्र उनके लिए सिर्फ एक नंबर है, एनर्जी और करिश्मा में वे आज भी किसी भी युवा स्टार को टक्कर दे सकते हैं।

ओटीटी रिलीज

अब इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार भी खत्म हो गया है। मेकर्स ने घोषणा कर दी है कि कुली इस महीने अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है। 11 सितंबर को दर्शक इसे ऑनलाइन देख सकेंगे। प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, “देवा, साइमन और दहा की गाथा के साथ झूमने के लिए तैयार हो जाइए।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

फैंस नाराज

हालांकि, एक बड़ी निराशा भी सामने आई है। फिल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में तो उपलब्ध होगी, लेकिन हिंदी में रिलीज नहीं की जा रही है। इस खबर ने हिंदी दर्शकों को थोड़ा नाराज कर दिया है। कई यूजर्स सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं कि आखिर हिंदी में यह फिल्म क्यों नहीं आ रही है। कुछ लोग अनुमान लगा रहे हैं कि शायद यह हिंदी में किसी दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी, जबकि कुछ का कहना है कि नेटफ्लिक्स पर इसका हिंदी वर्जन आ सकता है।

कुल मिलाकर, रजनीकांत की कुली ने बॉक्स ऑफिस पर जो सफलता हासिल की है, वह अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दोहराने की तैयारी में है। 11 सितंबर को जब यह फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी, तो एक बार फिर दर्शकों को थलाइवा का वही दमदार अंदाज देखने को मिलेगा। बस हिंदी फैंस के लिए थोड़ी और इंतजार की घड़ी बनी हुई है।