Sat, Dec 27, 2025

हेरा फेरी 3 में दिखेगी राजू, बाबूराव-श्याम की तिकड़ी, परेश रावल ने किया खुलासा

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ने अपने राजू, श्याम और बाबू भैया के किरदार फैंस का मनोरंजन करने वाली यह जोड़ी एक फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली है। हेरा फेरी 3 की शूटिंग भी बहुत जल्द शुरू होने वाली है।
हेरा फेरी 3 में दिखेगी राजू, बाबूराव-श्याम की तिकड़ी, परेश रावल ने किया खुलासा

Hera Pheri 3 : बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक आईकॉनिक फिल्म में रिलीज की गई है, जो आज भी लोगों की फेवरेट बनी हुई है। अक्सर लोग परिवार के साथ ऐसे बैठकर देखते हैं और खिलखिला कर हंस उठते हैं। इन फिल्मों को चाहे आप कितनी बार भी देख लें, यह पुरानी नहीं लगती, बल्कि दिमाग तारोताजा हो उठता है। ऐसी फिल्मों की लिस्ट में हेरा फेरी, भागम भाग, वेलकम, अतिथि तुम कब जाओगे, गोलमाल, धमाल जैसी फिल्में शामिल है।

इसी बीच आईकॉनिक टिकरी क्लासिक कल्ट फिल्म हेरा फेरी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। इससे पहले इसके दो फ्रेंचाइजी ने लोगों को खूब हंसाया।

परेश रावल ने दी ये जानकारी

सालों से फैंस हेरा फेरी 3 के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थी। इसी बीच फिल्म को लेकर ऐसा भी कहा जा रहा था कि राजू की भूमिका में अक्षय कुमार नजर नहीं आएंगे, बल्कि उनकी जगह कोई और एक्टर नजर आने वाला है। जिससे फैंस में निराशा थी। वहीं, हाल ही में परेश रावल ने अक्षय कुमार को रिप्लेस करने वाले एक्टर के बारे में बताया।

ये एक्टर निभाने वाले थे लीड रोल

परेश रावल ने सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत करते हुए कहा कि पहले अक्षय कुमार की जगह हेरा फेरी में कार्तिक आर्यन लीड रोल निभाने वाले थे। फिल्म साइन की जा चुकी थी, लेकिन बाद में उन्हें रिप्लेस कर दिया गया। उस समय कहानी काफी अलग थी। आगे उन्होंने बताया कि वही नहीं, बल्कि हर कोई जरूर से ज्यादा ओवर कॉन्फिडेंट था।

फैंस एक्साइटेड

हेरा फेरी 3 की अनाउंसमेंट के बाद शूटिंग को लेकर भी अपडेट सामने आ चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कॉमेडी फिल्म इसी साल दिसंबर में फ्लोर पर आएगी। तभी इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी। बता दें कि यह फिल्म अक्षय कुमार की करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। जिसके लिए फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड है।