राखी सावंत को महाराष्ट्र साइबर सेल ने इस मामले में भेजा समन, 27 फरवरी को होगी पूछताछ

लगातार रणबीर इलाहाबादिया और समय रैना का विरोध होने के बाद अब राखी सावंत से भी पूछताछ के लिए उन्हें समन भेज दिया गया है। बता दें कि आने वाली 27 तारीख को उनसे महाराष्ट्र साइबर सेल की टीम पूछताछ करेगी।

Sanjucta Pandit
Updated on -

Rakhi Sawant : बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा ही किसी न किसी कंट्रोवर्सी को लेकर चर्चा में बनी रहती है। इसी बीच रणवीर इलाहाबादिया विवाद में उनसे पूछताछ होगी। दरअसल, इंडियाज गॉट लेटेंट शो लगातार विवादों में चल रहा है। इसमें आए दिन कोई ना कोई अपडेट सामने आ रहे हैं। इस कंट्रोवर्सी में कॉमेडियन समय रैना सहित रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें बढ़ा दी है।

दरअसल, अभद्र टिप्पणी के बाद से ही शो और पूरी टीम के खिलाफ विवाद खड़ा हो गया है। एक के बाद एक लगातार इसमें नई-नई चर्चाएं हो रही है।

MP

भेजा गया समन

माफी मांगने के बाद भी यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। लोगों ने डार्क कॉमेडी के नाम पर अभद्रता फैलाने का आरोप लगाया है। एक के बाद एक नई अपडेट के बीच यह खबर भी सामने आई है कि राखी सावंत को इस मामले में सामान भेजा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महाराष्ट्र साइबर सेल ने समन भेज कर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है। बता दें कि इस शो का हिस्सा राखी सावंत रह चुकी हैं, जिसमें वह बतौर जज नजर आईं थी। यह पूछताछ 27 फरवरी को की जाएगी। राखी सावंत कोई ना कोई मुद्दे को लेकर मीडिया में हमेशा ही छाई रहती हैं। कभी वह अपनी शादी, तो कभी बिग बॉस को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। ऐसे में यह नई कंट्रोवर्सी में उनका नाम जुड़ना मामले को नया एंगल दे सकता है। फिलहाल, सभी को उस दिन का इंतजार है, जब अभिनेत्री से पूछताछ की जाएगी।

सेलेब्स ने किया विरोध

दरअसल, मामले में सभी बॉलीवुड हस्ती इस शो का विरोध कर रहे हैं। ए आर रहमान सहित एक्टर राजपाल यादव, मुकेश खन्ना, मनोज बाजपेई भी मामले में अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News