Rakhi Vicky Video Viral: हाल ही में अबू धाबी में आईफा अवार्ड 2023 का आयोजन किया गया, जहां बॉलीवुड के सभी सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। कोई यहां पर अपने लुक को लेकर चर्चा में बना हुआ था, तो कोई अपने डांस परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत रहा था। विक्की कौशल और सारा अली खान को यहां अपनी फिल्म जरा हटके जरा बचके का प्रमोशन करते हुए देखा गया। इसी बीच उनका एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उन्हें एक्ट्रेस राखी सावंत के साथ जमकर मौज मस्ती करते हुए देखा जा रहा है। ये दोनों एक्टर की पत्नी कटरीना कैफ के गाने पर धमाकेदार डांस कर रहे हैं।
यहां देखें Rakhi Vicky Video
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें देखा जा सकता है कि ये दोनों कलाकार शीला की जवानी पर डांस कर रहे हैं। तभी राखी विक्की कौशल को जोरदार ठुमका मरती हैं और एक्टर गिरते गिरते बच जाते हैं। दोनों की हरकतें देखकर सारा अली खान जोर-जोर से हंसती हुई दिखाई दी और स्टेज पर इन तीनों को एक साथ देखा गया।
Trust Rakhi to be extra chaotic 🤣🤣🤣 But damn those moves Vicky!❤️🔥🔥#VickyKaushal #SaraAliKhan #RakhiSawant #IIFA2023 pic.twitter.com/PkyrLz4E19
— A 🍁 (@scrappinthrough) May 28, 2023
इन दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर जमकर रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा राखी कभी नहीं सुधरने वाली, तो दूसरे का कहना था जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस है।
विक्की कौशल का वर्क फ्रंट
विक्की कौशल के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो एक के बाद एक उनकी कई सारी फिल्में पाइपलाइन में हैं। वो जल्द ही सारा अली खान के साथ 2 जून को फिल्म जरा हटके जरा बचके के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की तैयारी में हैं। इसके अलावा उन्हें सैम बहादुर में देखा जाने वाला है, जो एक फील्ड मार्शल की जिंदगी पर बनाई गई फिल्म है। इसे 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।