अगर आपको उत्तर प्रदेश की राजनीति, बाहुबली राज और गैंग वॉर पर आधारित वेब सीरीज पसंद हैं, तो MX Player की ‘Raktanchal’ वेब सीरीज आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है। साल 2020 में रिलीज हुए इस शो ने अपनी रियलिस्टिक स्टोरीलाइन और जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों का ध्यान खींचा था। सीरीज के हर एपिसोड में रोमांच, हिंसा और सत्ता की लड़ाई का घालमेल दिखाया गया है, जो इसे बाकी थ्रिलर शो से अलग बनाता है।
‘Raktanchal’ एक क्राइम थ्रिलर ड्रामा है जो 80 के दशक के पूर्वांचल की पृष्ठभूमि पर आधारित है। कहानी दो बाहुबलियों के बीच की दुश्मनी और सत्ता की होड़ के इर्द-गिर्द घूमती है। विजय सिंह (क्रांति प्रकाश झा) और वसीम खान (निकेतन धीर) के किरदार इस वेब सीरीज में आमने-सामने हैं, जिनके बीच का टकराव गैंग वॉर का रूप ले लेता है।

MX Player पर फ्री में देख सकते हैं
सीरीज में आपको हर एंगल से ड्रामा देखने को मिलेगा पॉलिटिकल इंटरेस्ट, गैंगस्टर वॉर, पर्सनल बदला और सत्ता की भूख। दोनों किरदारों के बीच चल रही जंग में स्थानीय राजनीति भी कूद पड़ती है, जिससे हालात और ज्यादा खौफनाक हो जाते हैं। सीरीज के हर एपिसोड में ऐसे ट्विस्ट हैं जो दर्शकों को बांधे रखते हैं। इसकी स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स रॉ और रियल लगते हैं, जो इसे एक शानदार एक्सपीरियंस बनाते हैं। ‘Raktanchal’ MX Player पर फ्री में स्ट्रीम की जा सकती है, जिससे यह आसानी से हर किसी की पहुंच में है। शो के पहले सीजन में कुल 9 एपिसोड हैं, और हर एपिसोड में सस्पेंस, एक्शन और इमोशन्स का पूरा पैकेज देखने को मिलता है।
अब तक कुल 2 सीजन आए
शो की खास बात ये है कि यह फिक्शनल होने के बावजूद हकीकत के बेहद करीब लगता है। जिन दर्शकों को ‘Mirzapur’ और ‘Gangs of Wasseypur’ जैसी सीरीज पसंद आई हैं, उनके लिए ‘Raktanchal’ एक बेहतरीन चॉइस है। शो में दिखाए गए राजनीतिक खेल और साम्प्रदायिक तनाव की झलक इसे और ज्यादा असरदार बनाते हैं। यही वजह है कि शो का दूसरा सीजन भी काफी पसंद किया गया और अब फैन्स तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। अब तक ‘Raktanchal’ के दो सीजन रिलीज हो चुके हैं और दोनों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। मेकर्स ने तीसरे सीजन की अनाउंसमेंट पहले ही कर दी है और उसका प्रोमो भी सामने आ चुका है। प्रोमो देखने के बाद से ही सोशल मीडिया पर दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ गई है।