Ram Charan Love Story Hindi: साउथ के बाद पैन इंडिया और अब ग्लोबल स्टार बन चुके एक्टर राम चरण फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए पहचाने जाते हैं। अपने करियर के दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है और हमेशा से ही दर्शकों के दिलों पर राज करते आए हैं।
फिलहाल वह एसएस राजामौली की फिल्म RRR में फिल्माए गए अपने गाने नाटू नाटू की सफलता को एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं क्योंकि एक के बाद एक कई सारे इंटरनेशनल अवार्ड जीतने के बाद यह गाना अब ऑस्कर में भी सम्मानित हो चुका है। देश नहीं दुनिया भर में लोग इस गाने पर थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं जो हर भारतीय के लिए सम्मान की बात है।
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और फैंस के साथ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी हर जानकारी शेयर करते हुए नजर आते हैं। उन्हें कई मौकों पर अपनी पत्नी उपासना के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए देखा जाता है और आज ही सुपरस्टार अपना 38वां जन्मदिन मना रहा है। एक्टर के बर्थडे के कुछ दिनों पहले से ही सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर #RamCharan और #HBDGlobalStarRamCharan ट्रेंड करने लगा था। इस खास मौके पर हम आपको उनकी लव स्टोरी के बारे में जानकारी देते हैं।
ऐसी है Ram Charan Love Story
रामचरण अपनी पत्नी उपासना से कितना प्यार करते हैं यह उनके द्वारा शेयर की जाने वाली तस्वीरों और वीडियो से साफ तौर पर पता लगाया जा सकता है। ये कपल हमेशा एक-दूसरे का सपोर्ट करते हुए नजर आता है और यह साथ में काफी क्यूट भी लगते हैं।
दोनों की पहली मुलाकात की बात करें तो वह कॉलेज का वक्त था जब दोनों एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त थे। दोनों के बीच प्यार जैसी कोई बात नहीं थी वह बहुत अच्छे दोस्तों की तरह रहते थे और एक-दूसरे से खूब झगड़ा किया करते थे।
दोनों के बीच का लड़ाई झगड़ा कभी-कभी इतना ज्यादा बढ़ जाता था कि यह एक-दूसरे पर कैंटीन में रखा हुआ सॉस या फिर समोसे की चटनी भी फेंक दिया करते थे। इतने के बावजूद भी दोनों के बीच एक बेहतरीन अंडरस्टैंडिंग थी, जो इन्हें हमेशा करीब बनाए रखती थी।
ऐसे राम चरण को हुआ प्यार
रामचरण और उपासना एक-दूसरे की दोस्ती खट्टी मीठी यादों के साथ जी ही रहे थे तभी एक्टर को कुछ कारणों की वजह से बाहर जाना पड़ा और यह दूर हो गए। दूर होने के बाद इन्हें एहसास हुआ कि ये एक दूसरे को बहुत मिस कर रहे हैं और वाकई में आपस में कितने करीब है, बस यहीं से उनके बीच प्यार पनपने लगा।
प्यार का एहसास होने पर इन दोनों ने डेट करना शुरू किया और साल 2011 में सगाई कर ली। रामचरण के साथ इंगेजमेंट होने के बाद अब कैमरा का फोकस एक्टर के साथ उपासना पर भी पड़ने लगा था, जो उन्हें काफी अनकंफर्टेबल कर दिया करता था। लेकिन इस समय एक्टर ने उनका पूरा सपोर्ट किया और धीरे-धीरे उन्हें इन सब की आदत हो गई। इसके बाद साल 2012 में यह कपल शादी के बंधन में बंध गया।
कौन हैं उपासना
उपासना वैसे तो अब रामचरण की वाइफ के तौर पर जानी जाती हैं लेकिन वैसे बात की जाए तो वह एक बिजनेसमैन की बेटी हैं। उनके दादा डॉ प्रताप सी रेड्डी हॉस्पिटल के चेयरमैन है और उनके पिता अनिल कामिनेनी KEI ग्रुप के फाउंडर हैं। उनकी मां भी अपोलो हॉस्पिटल की एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरपर्सन के पद पर काबिज है।
View this post on Instagram
बिजनेसमैन परिवार से होने के साथ वह खुद भी एक सफल एंटरप्रेन्योर और है और अपोलो लाइफ की वाइस प्रेसिडेंट होने के साथ बी पॉजिटिव मैगजीन की एडिटर इन चीफ भी हैं। उनके पास इंटरनेशनल बिजनेस एंड मार्केटिंग की डिग्री है, जो उन्होंने लंदन से हासिल की है।
उड़ी थी अफेयर की खबर
कपल की शादी के कुछ समय बाद यह खबर तेजी से फैली थी कि रामचरण का अफेयर ग्लोबल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा के साथ चल रहा है। इन बातों की शुरुआत तब हुई थी जब यह दोनों फिल्म जंजीर में साथ नजर आए थे और इनके बीच नजदीकियां बढ़ जाने की बातें की जाने लगी थी। हालांकि, जब यह खबरें उपासना तक पहुंची तो उन्होंने इन पर विराम लगा दिया।