Ram Charan Watch Collection: लग्जरी घड़ियां पहनने के शौकीन हैं राम चरण, एक की कीमत में खरीदी जा सकती है Ferrari

Diksha Bhanupriy
Published on -

Ram Charan Watch Collection Hindi: पैन इंडिया स्टार और साउथ एक्टर राम चरण किसी पहचान के मोहताज नहीं है। अपनी एक्टिंग की बदौलत उन्होंने लाखों दिलों पर राज किया है और फैंस को हमेशा ही उनके आने वाले प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है।

सोशल मीडिया पर एक्टर काफी एक्टिव हैं और यहां अपने जीवन से जुड़ी हर जानकारी वह फैंस के साथ शेयर करते हुए नजर आते हैं। उनकी कई तस्वीरें और वीडियो भी अक्सर सामने आती रहती है। फिलहाल वो देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में अपनी फिल्म RRR की सफलता का स्वाद चखते दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म ने कई सारे इंटरनेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद अब ऑस्कर भी अपने नाम कर लिया है।

एक्टर के फैंस ने इस बात को नोटिस भी किया होगा कि राम चरण को लग्जरी घड़ियां पहनने का बहुत शौक है और उनके पास एक से बढ़कर एक महंगे ब्रांड की घड़ी मौजूद है।

उनकी एक घड़ी की कीमत तो इतनी ज्यादा है की इतने पैसों में लग्जरी फेरारी गाड़ी खरीदी जा सकती है। आज हम आपको एक्टर के बेहतरीन वॉच कलेक्शन से रूबरू करवाते हैं और बताते हैं कि उनके पास कौन-कौन सी घड़ियां हैं।

 

यहां जानें Ram Charan Watch Collection

RM 61-01 Yohan Blake

एक्टर के वॉच कलेक्शन की बात करें तो उनके पास RM 61-01 Yohan Blake है। उन की सबसे महंगी घड़ी में से एक है और इसकी कीमत 30000000 के आसपास है अगर इसमें कुछ हजार रुपए और मिला दिए जाएं तो एक लग्जरी फेरारी कार खरीदी जा सकती है। ये वॉच Richard Mille ब्रांड से रिलेटेड है और इसे अपनी वाइंडिंग और वॉटर रेजिस्टेंस होने के चलते पहचाना जाता है।

Ram Charan Watch Collection

Richard Mille RM029 के मालिक हैं राम चरण

रिचर्ड मिले ब्रांड की एक और घड़ी राम चरण के कलेक्शन में शामिल है और यह Richard Mille RM029 है। वैसे तो 85 लाख की घड़ी है लेकिन अगर टैक्स मिला दिया जाए तो यह डेढ़ करोड़ के आसपास पहुंच जाती है।

Ram Charan Watch Collection

Patek Philippe Nautilus Chronograph

एक्टर के कलेक्शन में Patek Philippe Nautilus Chronograph वॉच भी शामिल है। इसे तो यह आपको कई सितारों के पास देखने को मिल जाएगी लेकिन एक्टर के पास इसका जो मॉडल है, वह रोज गोल्ड एडिशन का है जो नॉर्मल घड़ी से काफी ज्यादा महंगा होता है। सारी इंपोर्ट ड्यूटीज और टैक्स मिलाने के बाद इस घड़ी की कीमत 1.25 करोड़ के आसपास है।

Ram Charan Watch Collection

Audemars Piguet Royal Oak Offshore Grand Prix

स्विस वॉच ब्रांड की जिस घड़ी को एक्टर पहनते हैं वह भारत में उपलब्ध नहीं है, इसे विदेश से इंपोर्ट करवाना पड़ता है। वैसे तो इसकी कीमत 7500000 के आसपास है लेकिन यदि इंपोर्ट कराने का टैक्स और अन्य खर्चे जोड़ लिया जाए तो यह लगभग सवा करोड़ रुपए की हो जाती है। ये बहुत ही शानदार घड़ी है।

Ram Charan Watch Collection

ये है सबसे सस्ती घड़ी

रामचरण के कलेक्शन की सबसे सस्ती घड़ी की बात करें तो उसकी कीमत भी किसी आम आदमी के लिए हैरान करने वाली ही होगी। उन्हें Rolex Yatch Master ll पहने हुए देखा गया है।

Ram Charan Watch Collection

यह बहुत ही पॉपुलर वॉच ब्रांड है के कई सारे मॉडल बाजार में आसानी से मिल जाते हैं। जो मॉडल रामचरण पहनते हैं उसकी कीमत उनकी अन्य गाड़ियों के मुकाबले भले ही कम हो लेकिन यह फिर भी 13 लाख रुपए की है। इसे उनके कलेक्शन की सबसे सस्ती घड़ी कहा जा सकता है इसे 18 कैरेट गोल्ड से तैयार किया गया है।

यह वह सस्ती से लेकर महंगी घड़ियां हैं जिन्हें पहनने का शौक राम चरण को है और वह इन्हें अक्सर ही फ्लॉन्ट करते हुए नजर आते हैं। इन जबरदस्त घड़ियों के कलेक्शन के अलावा उन्हें जूतों और जैकेट का कलेक्शन करने का भी बहुत शौक है और उन्हें इनकी कई सारी वैरायटी पहने हुए देखा जा सकता है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News