1987 में दूरदर्शन पर टेलीकास्ट हुआ रामानंद सागर का टीवी शो ‘रामायण’ भारत में उस वक्त सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो बन गया था। हर रविवार को सड़कें सूनी हो जाती थीं और लोग रामायण देखने के लिए टीवी के सामने जमा हो जाते थे। इस सीरियल के कलाकारों को इतनी लोकप्रियता मिली कि लोग उन्हें असल भगवान की तरह पूजने लगे। अब इतने सालों बाद जब हम इन सितारों को देखते हैं तो पहचानना मुश्किल हो जाता है। लेकिन कुछ चेहरे अब भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं।
अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया का अब क्या हाल है?
दरअसल श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल अब भी देशभर में ‘टीवी वाले राम’ के नाम से पहचाने जाते हैं। हालांकि रामायण के बाद उन्होंने कुछ फिल्मों और धारावाहिकों में काम किया लेकिन वैसी लोकप्रियता फिर कभी नहीं मिली। अब वे सोशल प्लेटफॉर्म्स पर एक्टिव रहते हैं और समय-समय पर धार्मिक आयोजनों में हिस्सा लेते हैं। मां सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया की छवि भी आज तक लोगों के दिलों में बसी है। उन्होंने ‘रामायण’ के बाद भी कुछ फिल्मों में काम किया और फिर राजनीति में भी कदम रखा था। आज भी वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी पुरानी यादें शेयर करती रहती हैं।

लक्ष्मण, रावण और हनुमान का अब कहां है ठिकाना?
वहीं लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी भी आज तक अपने उसी रोल से पहचाने जाते हैं। वे सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव हैं और अपने पुराने किस्से शेयर करते रहते हैं।
रावण का दमदार किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी ने 2021 में दुनिया को अलविदा कह दिया। उनका अभिनय इतना प्रभावशाली था कि लोग उन्हें असल रावण मान बैठते थे। वहीं, हनुमान बने दारा सिंह भी 2012 में चल बसे, लेकिन उनका व्यक्तित्व आज भी लोगों की यादों में जिंदा है।
बाकी स्टार कास्ट का क्या हुआ? जानिए कहां हैं दशरथ, कैकेई और कौशल्या
वहीं राजा दशरथ का किरदार निभाने वाले बाल धुरी आज इंडस्ट्री से पूरी तरह दूरी बना चुके हैं। वे मराठी सिनेमा में एक्टिव थे और ‘रामायण’ में उनका किरदार भी काफी अहम रहा। कैकेई का किरदार निभाने वाली पद्मा खन्ना शादी के बाद अमेरिका शिफ्ट हो गईं और अब न्यू जर्सी में धार्मिक शो और रामायण से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन करती हैं। कौशल्या बनीं जयश्री गड़कर, जो असल जिंदगी में बाल धुरी की पत्नी थीं, अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनका निधन 2008 में हुआ था, लेकिन उनकी सहज मुस्कान अब भी लोगों के दिलों में जिंदा है।