MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

रामायण ही नहीं, ये भी है अरुण गोविल की सबसे शानदार फिल्में, IMDb पर भी मिली है टॉप रेटिंग

Written by:Ronak Namdev
Published:
अरुण गोविल को हम सभी ने 'रामायण' में राम के रूप में देखा है। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उनकी सबसे ज्यादा IMDb रेटिंग वाली फिल्म 'रामायण' नहीं, बल्कि एक अलग ही मूवी है। इस आर्टिकल में जानिए अरुण गोविल की ऐसी फिल्मों के बारे में जो अभिनय और कहानी के लिहाज़ से टॉप पर हैं।
रामायण ही नहीं, ये भी है अरुण गोविल की सबसे शानदार फिल्में, IMDb पर भी मिली है टॉप रेटिंग

अरुण गोविल की पहचान भले ही ‘रामायण’ से बनी हो, लेकिन उनकी बेहतरीन एक्टिंग उनकी दूसरी फिल्मों में भी देखने को मिला है। IMDb पर उनकी कई फिल्मों को जबरदस्त रेटिंग मिली है, जो आज की यंग जनरेशन के लिए एक नया एंटरटेनमेंट ऑप्शन बन सकती हैं।

बता दें कि अरुण गोविल ने 80 और 90 के दशक में कई फिल्मों में काम किया। लेकिन ‘रामायण’ में राम का किरदार निभाने के बाद उन्हें असली प्रसिद्धि मिली। बहुत से लोग यही मानते हैं कि रामायण ही उनका सबसे बड़ा काम है, लेकिन IMDb रेटिंग के मुताबिक उनकी सबसे अच्छी फिल्म ‘पहेली’ (1977) और ‘सावन को आने दो’ हैं, जिन्हें 7.9 रेटिंग मिली है। राजश्री प्रोडक्शन की इन फिल्मों में गोविल के अभिनय को काफी सराहा गया था। इन फिल्मों की कहानी, संगीत और किरदार दर्शकों को काफी पसंद आए।

अरुण गोविल की टॉप IMDb रेटिंग वाली फिल्में

दरअसल अरुण गोविल की फिल्म ‘पहेली’ में उन्होंने बलराम का रोल निभाया था। फिल्म की कहानी एक आम ग्रामीण जीवन पर आधारित थी और इसमें इमोशन, संगीत और सामाजिक संदेश तीनों का मेल था। राजश्री बैनर की इस फिल्म को IMDb पर 7.9 की रेटिंग मिली, जो उनकी सबसे टॉप फिल्म बन गई। इसी तरह ‘सावन को आने दो’ में रीता भादुड़ी के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया। गानों की वजह से ये फिल्म भी हिट रही और IMDb रेटिंग में 7.9 अंक हासिल किए। इसके अलावा ‘सांच को आंच नहीं’ (7.2 रेटिंग), ‘श्रद्धांजलि’ (7.0) और ‘ससुराल’ (6.7) जैसी फिल्मों में अरुण गोविल ने अपने अभिनय का बेहतरीन प्रदर्शन किया। उनके हर रोल में एक सादगी और गहराई दिखती है, जो आज के दर्शकों को भी पसंद आ सकती है।

टीवी और सिनेमा दोनों छाप छोड़ी

बता दें कि अरुण गोविल ने सिर्फ फिल्मों तक खुद को सीमित नहीं रखा। ‘रामायण’ के बाद उन्होंने कई टीवी शोज में भी काम किया और पौराणिक किरदारों को सामने लाए। हाल ही में वह ‘ओएमजी 2’ जैसी चर्चित फिल्म का भी हिस्सा बने, जिसमें उनका रोल छोटा था लेकिन प्रभावशाली रहा। फिल्म को IMDb पर 7.5 रेटिंग मिली है, जो साबित करता है कि उनका अनुभव आज भी दर्शकों को प्रभावित करता है। इसके अलावा उन्होंने ‘जियो तो ऐसे जियो’, ‘अय्याश’, ‘हिम्मतवाला’ जैसी फिल्मों में भी काम किया। कुछ फिल्में भले ही बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट नहीं रहीं, लेकिन गोविल की एक्टिंग हर बार सराही गई। ऐसे में अगर आप सिनेमा प्रेमी हैं, तो आपको उनकी IMDb टॉप रेटेड फिल्में ज़रूर देखनी चाहिए।