बॉलीवुड की सबसे बड़ी अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ ने फाइनली अपनी पहली झलक दिखा दी है। डायरेक्टर नितेश तिवारी की यह माइथोलॉजिकल फिल्म अपने मेकिंग, स्टारकास्ट और भव्यता के चलते लंबे वक्त से सुर्खियों में थी। वहीं अब 3 मिनट का इंट्रोडक्शन वीडियो रिलीज होते ही यह फिल्म सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड में आ गई है। वीडियो में रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नजर आए हैं, जबकि यश का रावण अवतार काफी दमदार दिखाया गया है। साई पल्लवी की मासूम और शुद्ध छवि ने सीता माता के रोल को जीवंत बना दिया है।
दरअसल 3 जुलाई को रिलीज हुआ ये इंट्रोडक्शन वीडियो किसी ट्रेलर से कम नहीं। वीडियो की शुरुआत शांत और आध्यात्मिक माहौल के साथ होती है, जहां भगवान राम के रूप में रणबीर कपूर की झलक मिलती है। हर फ्रेम में वीएफएक्स का शानदार इस्तेमाल किया गया है, जो फिल्म की स्केल को बड़ी लेवल पर ले जाता है। राम और सीता के सीन्स बेहद खूबसूरत फिल्माए गए हैं। वहीं रावण के रूप में यश की एंट्री काफी इंटेंस दिखाई गई है। अंधकार, शक्ति और आक्रोश के साथ उनका किरदार वीडियो में छा जाता है। वहीं वीडियो में कई भावुक और प्रेरणादायक क्षण देखने को मिले, जिसमें वनवास, रावण-वध और लंका के दृश्य झलकियों के रूप में दिखाए गए। कैमरा वर्क और बैकग्राउंड साउंड इतना प्रभावशाली है कि यह वीडियो एक अलग ही दुनिया का अनुभव कराता है।

रणबीर कपूर का भगवान राम अवतार
‘रामायण’ की पहली झलक में सबसे ज्यादा ध्यान खींचा रणबीर कपूर ने, जो भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने अपने लुक और बॉडी लैंग्वेज से भगवान राम के संयम, वीरता और करुणा को बखूबी दिखाया है। रणबीर का व्यक्तित्व और शांत चेहरा इस किरदार को पूरी तरह सूट करता है। खास बात यह है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए ना सिर्फ लुक ट्रांसफॉर्मेशन किया है, बल्कि अपनी फिजिक, हाव-भाव और भाषा पर भी काफी मेहनत की है।
सोशल मीडिया पर फैन्स का कहना है कि रणबीर इस रोल में एकदम परफेक्ट लग रहे हैं। उनकी आंखों में जो भाव दिखते हैं, वो भगवान राम की छवि के बेहद करीब हैं। उनका सीता के साथ भावनात्मक सीन, तीर-कमान पकड़ने का तरीका और हर फ्रेम में मौजूद शुद्धता दर्शकों को काफी पसंद आई है।
View this post on Instagram
यश का रावण लुक बना चर्चा का विषय
वहीं इस वीडियो में जब यश की एंट्री होती है, तो पूरा माहौल ही बदल जाता है। अंधेरे, गरजते बादलों और युद्ध की तैयारी वाले दृश्य में उनका रावण अवतार वाकई रौंगटे खड़े कर देता है। यश ने रावण के किरदार में खुद को पूरी तरह से ढाल लिया है चेहरे के भाव, आंखों की आग और शरीर की भाषा, सबकुछ रावण के रुतबे को दिखाता है।
यश का लुक इस फिल्म का सबसे चर्चा में रहने वाला पहलू बन चुका है। उनका भारी भरकम गेटअप, क्रोध भरी आंखें और पावरफुल डायलॉग डिलिवरी ने लोगों को याद दिला दिया है कि वो केजीएफ वाले यश ही हैं, लेकिन इस बार राक्षसी ताकत के साथ हैं।