फिल्म Ramayana सेट से रणबीर कपूर और रवि दुबे का वीडियो हुआ वायरल, राम-लक्ष्मण की झलक देख इमोशनल हुए फैंस

नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग तेजी से चल रही है। इस बीच सेट से राम (रणबीर कपूर) और लक्ष्मण (रवि दुबे) की एक प्यारी सी झलक सामने आई है, जिसमें दोनों के बीच भाईचारे और स्नेह का भाव दिखाई दिया। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।

नितेश तिवारी की मेगा बजट फिल्म रामायण को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। पहली बार रणबीर कपूर राम के किरदार में और रवि दुबे लक्ष्मण के रूप में नजर आएंगे। हाल ही में शूटिंग के दौरान एक वीडियो लीक हुआ है जिसमें रणबीर और रवि एक-दूसरे को गले लगाते दिखाई दे रहे हैं। ये पल रैप-अप पार्टी का है, जब फिल्म के एक बड़े शेड्यूल को पूरा कर सेट पर सेलिब्रेशन किया गया।

बता दें कि रामायण फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं और ये फिल्म दो भागों में रिलीज होगी। पहले पार्ट की रिलीज दिवाली 2026 पर होगी जबकि दूसरा पार्ट दिवाली 2027 में आएगा। फिल्म में एक से बढ़कर एक स्टार शामिल हैं। रणबीर कपूर राम के किरदार में पहली बार पौराणिक अवतार में नजर आएंगे। वहीं इसमें रवि दुबे लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे हैं, जिनकी टीवी दुनिया में फैन फॉलोइंग पहले से ही जबरदस्त है।

दरअसल लीक हुए वीडियो में देखा गया कि शूटिंग के एक हिस्से के खत्म होने पर सेट पर केक कटिंग हुई, जहां रणबीर ने रवि को गले लगाकर बधाई दी। वहीं सेट पर निर्देशक नितेश तिवारी भी मौजूद थे, जिनके साथ मिलकर कलाकारों ने इस खास पल को सेलिब्रेट किया। इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स भावुक हो गए और राम-लक्ष्मण की जोड़ी की तारीफ करने लगे।

Ramayana की रिलीज़ डेट कब है?

बता दें कि फिल्म रामायण का स्केल भव्य है और इसे इंटरनेशनल लेवल की तकनीक और VFX के साथ तैयार किया जा रहा है। फिल्म को नमित मल्होत्रा और यश प्रोड्यूस कर रहे हैं। खास बात यह है कि KGF स्टार यश इसमें रावण का किरदार निभा रहे हैं, जो फैंस के लिए बहुत बड़ी वजह है इस फिल्म का इंतजार करने की। वहीं रामायण फिल्म की कंफर्म स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें रणबीर कपूर राम के रोल मे, साई पल्लवी माता सीता के रोल में वहीं रवि दुबे लक्ष्मण के रोल में और kgf स्टार यश रावण के रोल में वहीं काजल अग्रवाल मंदोदरी और सनी देओल हनुमान के रोल में नजर आएंगे। जबकि बॉबी देओल कुंभकरण के रोल में नजर आएंगे।

रामायण फिल्म क्यों है इतनी खास?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में VFX पर खास फोकस किया जा रहा है और इसे दुनियाभर में कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। रामायण एक ऐसी कहानी है जो हर भारतीय की भावनाओं से जुड़ी है। छोटे पर्दे पर भले कई बार ये कहानी दिखाई गई हो, लेकिन बड़े पर्दे पर इतनी मेगा स्केल पर इसे पहली बार फिल्माया जा रहा है। खास बात यह है कि रणबीर कपूर जैसे सुपरस्टार को पहली बार एक धार्मिक और भावनात्मक किरदार में देखना फैंस के लिए एक नया अनुभव होगा। बता दें कि 3 जुलाई को फिल्म का ऑफिशियल लोगो भी जारी किया जाएगा।


About Author
Ronak Namdev

Ronak Namdev

मैं रौनक नामदेव, एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मैंने अपनी शिक्षा DCA, BCA और MCA मे पुर्ण की है, तो तकनीक मेरा आधार है और लेखन मेरा जुनून हैं । मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का ।

Other Latest News