Tue, Dec 23, 2025

रणबीर कपूर और अरिजीत सिंह ने एक-दूसरे को घुटनों के बल बैठकर किया सलाम, वीडियो वायरल

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
रणबीर कपूर और अरिजीत सिंह ने एक-दूसरे को घुटनों के बल बैठकर किया सलाम, वीडियो वायरल

Ranbir Kapoor-Arijit Singh Video : अरिजीत सिंह एक प्रमुख भारतीय गायक हैं और उन्होंने अपनी जादुई आवाज से सभी के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई। वहीं, अक्सर वो लाइव परफॉर्मेंस करते रहते हैं। इसी क्रम में वो चंडीगढ़ पहुँचें, जहां उन्हें रणबीर कपूर ने बड़ा सरप्राइज दिया। जिसे देख फैन्स खुद को रोक नहीं पाए। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो

दरअसल, शनिवार की शाम चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया। इस दौरान बीच में रणबीर कपूर भी पहुँचें, जहां दोनों ने एक-दूसरे को घुटने पर बैठ कर सलाम किया। जिसे देखते ही फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वो झूम उठे। बता दें कि जल्द ही रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल रिलीज होने वाली है जो कि इस साल 1 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर औऱ बॉबी देओल भी नजर आने वालें हैं, जिसमें एक रोमांटिक गाना अरिजीत सिंह द्वारा गया गया है। जिसका टाइटल सतरंग है जो कि इस साल के सबसे पसंदीदा सोंग्स में से एक है। इसके प्रमोशन के लिए अभिनेता चंडीगढ़ पहुंचे थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

फैंस ने दिया ये रिएक्शन

इस दौरान अरिजीत सिंह ने अपने फैंस के लिए चन्ना मेरेया, ए दिल है मुश्किल, सतरंगा और केसरिया गाया, जिस पर उनके फैंस जमकर थिरके। इधर, मंच पर आते ही रणबीर ने पहले डांस किया। उसके बाद गायक और अभिनेता ने एक दूसरे को सलाम करते हुए सम्मान दिया। इस वीडियो को फैंस द्वारा काफी जबरदस्त रिएक्शन मिल रहे हैं। एक फैन ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “सम्मान दो और सम्मान को यह एक आदर्श उदाहरण है” तो वहीं दूसरे ने लिखा, “एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए”।