Ranbir Kapoor on Anushka Sharma : बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और अभिनेता रणबीर कपूर की ऑन-स्क्रीन जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। दोनों ने साथ में फिल्म “ऐ दिल है मुश्किल” में काम किया, जो 2016 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इसके गाने आज भी लोगों की हिट लिस्ट में शामिल है। इस दौरान दोनों की खास बॉन्डिंग देखने को मिली थी।
इस फिल्म की शूटिंग और प्रमोशन के दौरान रणबीर और अनुष्का काफी अच्छे दोस्त बन गए थे। इसी दौरान रणबीर ने अनुष्का को लेकर कहा था कि उन्हें लोगों को फ्रेंड ज़ोन करना बहुत अच्छे से आता है और अनुष्का इसमें चैंपियन हैं।
वीडियो हुआ वायरल
इसका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें रणबीर यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अनुष्का के एक दोस्त को उनसे प्यार हो गया, लेकिन अनुष्का ने उसे फ्रेंड ज़ोन कर दिया। इसपर अनुष्का ने सफाई देते हुए कहा कि वह आर्मी बैकग्राउंड से हैं। इसलिए उनके दोस्त सिर्फ लड़कियां ही नहीं, बल्कि लड़के भी होते थे। ऐसे में दोनों से दोस्ती करना उनके लिए आसान था। जिस पर रणबीर ने कहा लड़कों को यहां समझ नहीं आता, उन्हें लगता है कि यह मेरी सबसे अच्छी दोस्त है और मुझे इससे प्यार हो गया, लेकिन लड़की बोलती है। यार ऐसा कुछ नहीं है, मैं सिर्फ तुम्हारी दोस्त हूं।
View this post on Instagram
पर्सनल लाइफ
हालांकि, यह पुरानी बात हो चुकी है। आज दोनों सुपरस्टार्स अपनी-अपनी निजी जिंदगी में काफी आगे बढ़ चुके हैं। अनुष्का शर्मा ने 2017 में क्रिकेटर विराट कोहली से शादी की। वहीं, रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट से शादी की है।