रणबीर कपूर का नाम आज बॉलीवुड के सबसे महंगे और पॉपुलर एक्टर्स में लिया जाता है, लेकिन उनका सफर बेहद आम शुरुआत से शुरू हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1996 में ‘प्रेम ग्रंथ’ के सेट पर बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी और पहली सैलरी उन्हें सिर्फ 250 रुपये मिली थी। रणबीर ने उस रकम को अपनी मां नीतू कपूर को दे दिया था। इसके बाद 2007 में उन्होंने फिल्म ‘सांवरिया’ से बतौर एक्टर डेब्यू किया, और तभी से लगातार बड़े प्रोजेक्ट्स, ब्रैंड डील्स और शानदार परफॉर्मेंस के चलते उन्होंने इंडस्ट्री में खुद को टॉप स्टार के रूप में स्थापित कर लिया है।
दरअसल रणबीर कपूर की कुल संपत्ति लगभग 330 करोड़ रुपये है। वो एक फिल्म के लिए 50 से 70 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं, वहीं हर ब्रैंड एंडोर्समेंट डील से 6 से 7 करोड़ रुपये तक कमाते हैं। मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में उनका 4BHK लग्जरी अपार्टमेंट ‘वास्तु’ में है, जिसकी कीमत 35 करोड़ रुपये है। इस घर को शाहरुख खान की पत्नी और मशहूर इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ने डिजाइन किया है।
रणबीर कपूर के शौक: घड़ियों के दीवाने हैं ये सुपरस्टार
वहीं उनके पास लग्जरी कारों का कलेक्शन भी किसी राजा से कम नहीं है। इसमें 2.47 करोड़ की Audi R8 V10, 2.04 करोड़ की Mercedes Benz G63 AMG, 1.51 करोड़ की Range Rover Sport और 1.12 करोड़ की Audi A8 शामिल हैं। ये कारें सिर्फ शौक नहीं, बल्कि उनकी रॉयल पर्सनालिटी को बयां करती हैं। रणबीर सिर्फ कारों के ही नहीं, घड़ियों के भी बड़े शौकीन हैं। उनके पास कई महंगी और लिमिटेड एडिशन वॉचेस हैं। सबसे खास घड़ी है Richard Mille RM 010, जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये है और यह उन्हें अमिताभ बच्चन से गिफ्ट में मिली थी। इसके अलावा उनके पास 8.16 लाख की Hublot Mexican और 3.25 लाख रुपये की TAG Heuer Grand Prix घड़ी भी है। उनके ये शौक इस बात का सबूत हैं कि उन्होंने अपने स्ट्रगल को पीछे छोड़ते हुए अपनी लाइफ को पूरी तरह एंजॉय करने लायक बना लिया है।
वर्क फ्रंट पर भी एक्टिव हैं रणबीर कपूर
दरअसल पैसों और संपत्ति के मामले में भले ही रणबीर टॉप पर हों, लेकिन वो सिर्फ कमाई तक सीमित नहीं हैं। जल्द ही वो नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार निभाते नजर आएंगे। इसके बाद वह संजय लीला भंसाली की चर्चित फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में दिखेंगे, जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट और विक्की कौशल भी होंगे। लगातार बड़े प्रोजेक्ट्स और दमदार अभिनय ने उन्हें इंडस्ट्री में एक स्थायी पहचान दिलाई है। रणबीर कपूर का सफर इस बात की मिसाल है कि अगर जुनून और मेहनत हो, तो 250 रुपये से भी 330 करोड़ की दौलत बनाई जा सकती है।





