रणवीर सिंह बॉलीवुड के उन गिने-चुने एक्टर्स में शामिल हैं जो सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि अपने अनोखे स्टाइल, ब्रांड वैल्यू और लग्जरी शौक के लिए भी जाने जाते हैं। उनकी एक फिल्म की फीस 30 से 40 करोड़ रुपये के बीच है और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी उनकी तगड़ी कमाई होती है। रणवीर का फिल्मी करियर जितना मजबूत रहा है, उतनी ही तेजी से उन्होंने रियल एस्टेट और लग्जरी चीजों में भी इन्वेस्ट किया है। उनकी लाइफस्टाइल पर नज़र डालें तो साफ होता है कि वो केवल स्टार नहीं, एक समझदार इन्वेस्टर भी हैं।
कितनी है रणवीर सिंह की कुल संपत्ति
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर सिंह की कुल नेटवर्थ करीब 362 करोड़ रुपये है। उनकी इनकम फिल्मों, विज्ञापनों, ब्रांड डील्स और पर्सनल इन्वेस्टमेंट से आती है। रणवीर को कई टॉप ब्रांड्स का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है और उनके सोशल मीडिया पर भी करोड़ों की डील होती है। इसके अलावा रियल एस्टेट में भी उन्होंने बड़े निवेश किए हैं। यही वजह है कि रणवीर का नाम भारत के सबसे अमीर एक्टर्स में लिया जाता है। उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण की नेटवर्थ करीब 497 करोड़ रुपये है, यानी ये दोनों मिलकर एक ऐसा पावर कपल हैं जिनकी कुल संपत्ति 859 करोड़ रुपये के पार है।

रणवीर सिंह के घर और प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट
रणवीर सिंह ने रियल एस्टेट में जमकर निवेश किया है। उन्होंने मुंबई के बांद्रा इलाके में एक सी-फेसिंग लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा, जिसकी कीमत करीब 119 करोड़ रुपये बताई जाती है। ये प्रॉपर्टी शाहरुख खान के घर ‘मन्नत’ के पास है, और इसकी चर्चा लंबे समय तक मीडिया में रही थी। इसके अलावा उनके पास प्रभादेवी में 16 करोड़ रुपये का एक फ्लैट, खार में पुराना घर और अलीबाग में 22 करोड़ का हॉलिडे होम है। यही नहीं, रणवीर और दीपिका का एक शानदार बंगला गोवा में भी है जो वे निजी समय बिताने के लिए इस्तेमाल करते हैं। इन सभी प्रॉपर्टीज को देखकर साफ है कि रणवीर ने सिर्फ एक्टिंग नहीं, बल्कि स्मार्ट इन्वेस्टमेंट के जरिए भी अपनी नेटवर्थ को मजबूत किया है।
रणवीर सिंह का लग्जरी कार कलेक्शन
रणवीर का कार कलेक्शन भी उनकी पर्सनैलिटी की तरह काफ़ी दमदार है। उनके पास एक से बढ़कर एक लक्जरी और स्पोर्ट्स कारें हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है उनके कार कलेक्शन में टोयोटा लैंड क्रूजर, मर्सिडीज मेबैक GLS 600, जगुआर XJL, मर्सिडीज बेंज E क्लास, लैम्बोर्गिनी, एस्टन मार्टिन रैपिड S शामिल हैं। ये गाड़ियां न सिर्फ उनकी शोहरत का प्रतीक हैं, बल्कि उनके शौक और लग्जरी लाइफ को भी दर्शाती हैं। रणवीर को अक्सर इन गाड़ियों में पब्लिक इवेंट्स और शूट लोकेशन्स पर देखा गया है।