Rekha Life Controversy Story: बॉलीवुड के जितने भी सितारे हैं वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। जितनी एक्साइटमेंट फैंस में अपने चहेते सितारे के किसी प्रोजेक्ट को लेकर रहती है, उससे कई ज्यादा उनकी पर्सनल जिंदगी की बातों को वह जानना चाहते हैं।
बॉलीवुड में फिलहाल राज कर रही अभिनेत्रियों की बात की जाए या फिर अपने दौर में दर्शकों का दिल जीतने वाली किसी अदाकारा की हर किसी की लाइफ कंट्रोवर्सी से भरी हुई देखी गई है। रेखा तो इंडस्ट्री का एक ऐसा चमचमाता हुआ सितारा हैं, जो आज भी इतनी उम्र हो जाने के बावजूद भी अपने हुस्न की बिजलियां गिराती नजर आती हैं।
इंडस्ट्री के होने वाले हर फंक्शन में रेखा की मौजूदगी को देखा जाता है और अपने खूबसूरत साड़ी लुक से वह अपने से बेहद कम उम्र की एक्ट्रेस को भी मात देती नजर आती हैं। सभी जानते हैं कि रेखा अकेली हैं और उनकी लाइफ से जुड़े किस्से लोगों के बीच मशहूर भी है। अमिताभ बच्चन के साथ उनकी लव स्टोरी हो या फिर अलग-अलग लोगों के साथ शादी के बाद उनका गुजर जाना ये सभी रेखा की जिंदगी का हिस्सा रहा है।
View this post on Instagram
आज हम आपको हुस्न की मल्लिका का एक ऐसा किस्सा सुनाने जा रहे हैं जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है और यह बड़ा मजेदार ही है और इसे अगर एक्ट्रेस की जिंदगी की बहुत बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी कह दिया जाए तो गलत नहीं होगा। तो चलिए जानते हैं ये किस्सा-
Rekha Life Controversy स्टोरी
हम बात उस समय की कर रहे हैं जब रेखा और अमिताभ के रिलेशनशिप में होने की खबरें तेजी से मीडिया में चल रही थी और ऋषि कपूर-नीतू कपूर से शादी करने का फैसला लिया था। दोनों की शादी के फंक्शन में रेखा को भी बतौर मेहमान बुलाया गया था। जब वह वहां पर पहुंची तो उनकी मांग में सिंदूर भरा हुआ था, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया और सभी के मन में यह सवाल था कि आखिरकार यहां हो क्या रहा है।
मांग में सिंदूर होने के साथ रेखा ने अपने गले में मंगलसूत्र भी डाला हुआ था और इस तरह से इंडस्ट्री के चर्चित कपल की शादी में रेखा का मांग में सिंदूर और मंगलसूत्र डालकर पहुंच जाना है, वो तब, जब उनके रिलेशनशिप की चर्चा अमिताभ बच्चन से जुड़ रही थी, हर किसी के लिए बहुत हैरान करने वाला था।
रेखा की अमिताभ से शादी
रेखा जिस तरह से शादी में पहुंची थी उन्हें वहां देखकर उस समय तो किसी ने सवाल नहीं किया। लेकिन धीरे-धीरे चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका था और हर जगह यह कहा जाने लगा था कि अमिताभ बच्चन और एक्ट्रेस ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। जब यह बात बिग बी के घर तक पहुंची तो सभी बहुत ज्यादा परेशान हो गए थे।
गेस्ट लिस्ट में नहीं थी रेखा
इस किस्से के बारे में यह भी बताया जाता है कि इस शादी की गेस्ट लिस्ट में रेखा का नाम नहीं था। लेकिन वह नीतू कपूर की अच्छी दोस्त थी, इसलिए उन्हें बतौर मेहमान बुलाया गया था और वह बिल्कुल नई नवेली दुल्हन की तरह सजकर वहां पहुंच गई थी।
रेखा अमिताभ की सुपरहिट जोड़ी
अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी उस समय की सुपर हिट जोड़ियों में से एक थी। इन दोनों ने साथ मिलकर सिलसिला, मिस्टर नटवरलाल, सुहाग, मुकद्दर का सिकंदर जैसी फिल्मों में काम किया। दोनों को एक के बाद एक कई फिल्मों में काम करता हुआ देख हर जगह इनके अफेयर की चर्चा होने लगी थी, जिससे परिवार परेशान था। यही वजह रही कि अमिताभ ने धीरे-धीरे कर रेखा से दूरी बना ली।